बीजेपी के बाद जेडीयू ने की बड़ी कार्रवाई, चुनावी मैदान में उतरे 15 नेताओं को किया निष्कासित

बताते हैं कि दोनों दलों नेपहले ही चेतावनी दी थी कि जो कोई भी दूसरे दल से चुनाव लड़ रहे हैं, वे नाम वापसी के अंतिम दिन तक अपना नामांकन वापस ले लें। ऐसा नहीं होने पर पार्टी की ओर से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पहले चरण के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गई लेकिन इन 9 में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। इसे देखते हुए भाजपा ने सभी नौ नेताओं और जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 10:45 AM IST / Updated: Oct 13 2020, 04:41 PM IST

पटना ( Bihar) । बीजेपी के बाद अब जेडीयू ने आज बड़ी कार्रवाई की है। एनडीए के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे 15 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें वर्तमान विधायक शामिल हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा से बगावत करके लोजपा समेत अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले 9 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। 

जेडीयू ने इन नेताओं पर की कार्रवाई
वर्तमान विधायक ददन यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ रणविजय सिंह, सुमित कुमार सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार युवा जेडीयू, तजम्मूल खान, अमरेश चौधरी, शिव शंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान।

पहले दी थी ये चेतावनी
बताते हैं कि दोनों दलों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो कोई भी दूसरे दल से चुनाव लड़ रहे हैं, वे नाम वापसी के अंतिम दिन तक अपना नामांकन वापस ले लें। ऐसा नहीं होने पर पार्टी की ओर से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पहले चरण के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गई लेकिन इन 9 में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। इसे देखते हुए भाजपा ने नौ नेताओं और जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित ये 9 नेता निष्कासित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में 9 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। इनमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मंत्री रहे रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक डॉ. ऊषा विद्यार्थी, विधायक रवींद्र यादव, इंदु कश्यप, श्वेता सिंह, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप शामिल हैं।
 

Share this article
click me!