जेपी नड्डा ने कहा-जंगलराज के युवराज को आराम और नीतीश बाबू को काम दीजिए

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता था, इंजीनियरों को मारा था, अपहरण उद्योग चलता था और डॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे। आज आरजेडी और माले दोनों मिल गए हैं औ इनके साथ कांग्रेस भी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 11:25 AM IST

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान पश्चिमी चंपारण के लौरिया विधानसभा में उन्होंने कहा कि जब जंगलराज के युवराज विपक्ष के नेता थे तब पूरे साल सदन से नदारद रहे। बजट सत्र में एक दिन भी विधानसभा नहीं गए। विधानसभा में विपक्ष के नेता का गायब होना बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए आप लोग ऐसे लोगों को आराम दो और मेहनत करने वाले नीतीश बाबू को काम दीजिए।

पीएम ने बदल दी देश की राजनीतिक संस्कृति
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दी है। इसका असर बिहार में भी दिख रहा है। आरजेडी पर हमला बोलते हुआ उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले भी अब मुखौटा लगाकर अच्छी-अच्छी बात कर रहे हैं। लेकिन, आपको सच्चाई जरूर जाननी चाहिए। 

जेपी नड्डा ने कहा-पहले होता था ये काम
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता था, इंजीनियरों को मारा था, अपहरण उद्योग चलता था और डॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे। आज आरजेडी और माले दोनों मिल गए हैं औ इनके साथ कांग्रेस भी है।

10 लाख नौकरी की बात करने वाले दे ये पहले जवाब
जेपी नड्डा ने महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जंगलराज वाले बिहार की जनता से कह रहे हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे। लेकिन, इससे पहले उन्हें जनता को जवाब देना होगा कि उनके 15 साल के कार्यकाल में 25 से 30 लाख लोग बिहार से पलायकन क्यों कर गए? 
 

Share this article
click me!