तेजस्वी की सभा में लाठी चार्ज, कहा-नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए करें वोट

Published : Oct 25, 2020, 02:31 PM ISTUpdated : Oct 25, 2020, 03:00 PM IST
तेजस्वी की सभा में लाठी चार्ज, कहा-नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए करें वोट

सार

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे।   

पटना (Bihar) । आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की लखीसराय (Lakhisarai) जिले के आर लाल कॉलेज (R Lal College)में हुई जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर आप सभी संकल्प लें कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए महागठबंधन को वोट करेंगे।

इस वजह से करनी पड़ी लाठी चार्ज 
तेजस्वी की सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर की ओर जाने के समय उनकी एक झलक पाने को बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ प्रतिबंधित एरिया में आने लगी। इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए मौजूद अर्धसैनिक बलों ने लाठियां भी चटकाई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू किया जा सका। 

सरकार बनी भी तो कुछ नहीं कर पाएंगे नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA