तेजस्वी की सभा में लाठी चार्ज, कहा-नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए करें वोट

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। 
 

पटना (Bihar) । आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की लखीसराय (Lakhisarai) जिले के आर लाल कॉलेज (R Lal College)में हुई जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर आप सभी संकल्प लें कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए महागठबंधन को वोट करेंगे।

Latest Videos

इस वजह से करनी पड़ी लाठी चार्ज 
तेजस्वी की सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर की ओर जाने के समय उनकी एक झलक पाने को बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ प्रतिबंधित एरिया में आने लगी। इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए मौजूद अर्धसैनिक बलों ने लाठियां भी चटकाई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू किया जा सका। 

सरकार बनी भी तो कुछ नहीं कर पाएंगे नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde