तेजस्वी की सभा में लाठी चार्ज, कहा-नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए करें वोट

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 9:01 AM IST / Updated: Oct 25 2020, 03:00 PM IST

पटना (Bihar) । आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की लखीसराय (Lakhisarai) जिले के आर लाल कॉलेज (R Lal College)में हुई जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर आप सभी संकल्प लें कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए महागठबंधन को वोट करेंगे।

Latest Videos

इस वजह से करनी पड़ी लाठी चार्ज 
तेजस्वी की सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर की ओर जाने के समय उनकी एक झलक पाने को बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ प्रतिबंधित एरिया में आने लगी। इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए मौजूद अर्धसैनिक बलों ने लाठियां भी चटकाई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू किया जा सका। 

सरकार बनी भी तो कुछ नहीं कर पाएंगे नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं। 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। बावजूद पांच साल और मांग रहे हैं, जो सरकार और सीएम 15 साल में कार्य नहीं कर सकी, वो अगले पांच साल में क्या करेंगे। नीतीश जी अब तक जनता को धोखा दिया है और फिर सरकार बनाने में सफल हुए तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल