
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) 243 सीटों पर हो रहा है। इन सभी सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है। इसके लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची मीडिया के सामने जारी की गई। इसमें शरद यादव (Sharad Yadav) की बेटी सुभाषिनी (Subhashini) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव कुमार (Luv Kumar) का भी नाम शामिल है, जो इसी सप्ताह कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम और माले के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें आरजेडी नेता जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज झा और एमएलसी सुनील सिंह,कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और भाकपा माले के राजा राम शामिल थे। आइये जानते हैं किसे कहा से मिला टिकट।
प्रवेश को मिला लोकसभा का टिकट
कांग्रेस ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने प्रवेश कुमार मिश्र को यहां से टिकट दिया है, जो वाल्मीकिनगर सीट से चुनावी मैदान में एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ उतरेंगे।
बांकीपुर से लड़ेंगे लव
कांग्रेस के नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को लव सिन्हा को टिकट दिया है। वो पहली बार बांकीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जेडीयू से टिकट कटने के बाद रवि ज्योति को कांग्रेस से टिकट मिला है।
बिहारीगंज से लड़ेंगी सुभाषिनी
कांग्रेस ने भी दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है। शरद यादव की बेटी सुभाषिणी यादव को कांग्रेस ने बिहारीगंज से टिकट दिया है। बता दें कि वो एमबीए करने के बाद राजनीति में इसी सप्ताह इंट्री ली हैं। वो शरद यादव की बेटी होने के साथ-साथ हरियाणा की बहू भी है, जिनके परिवार का राजनीति से गहरा नाता है।
इसबार तीन चरणों में चुनाव
कोरोना वायरस की वजह से इसबार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। कुल 243 सीटों के लिए पहले फेज में वोट 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में तीन नवंबर तो तीसरे में सात नवंबर को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।