महागठबंधन ने जारी की 243 प्रत्याशियों की ये सूची,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और शरद यादव की बेटी को भी मिला टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने प्रवेश कुमार मिश्र को यहां से टिकट दिया है, जो वाल्मीकिनगर सीट से चुनावी मैदान में एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ उतरेंगे।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) 243 सीटों पर हो रहा है। इन सभी सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है। इसके लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची मीडिया के सामने जारी की गई। इसमें शरद यादव (Sharad Yadav) की बेटी सुभाषिनी (Subhashini) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव कुमार (Luv Kumar) का भी नाम शामिल है, जो इसी सप्ताह कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम और माले के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें आरजेडी नेता जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज झा और एमएलसी सुनील सिंह,कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और भाकपा माले के राजा राम शामिल थे। आइये जानते हैं किसे कहा से मिला टिकट।

Latest Videos

प्रवेश को मिला लोकसभा का टिकट
कांग्रेस ने लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने प्रवेश कुमार मिश्र को यहां से टिकट दिया है, जो वाल्मीकिनगर सीट से चुनावी मैदान में एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ उतरेंगे।

बांकीपुर से लड़ेंगे लव
कांग्रेस के नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को लव सिन्हा को टिकट दिया है। वो पहली बार बांकीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जेडीयू से टिकट कटने के बाद रवि ज्योति को कांग्रेस से टिकट मिला है।

बिहारीगंज से लड़ेंगी सुभाषिनी
कांग्रेस ने भी दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है। शरद यादव की बेटी सुभाषिणी यादव को कांग्रेस ने बिहारीगंज से टिकट दिया है। बता दें कि वो एमबीए करने के बाद राजनीति में इसी सप्ताह इंट्री ली हैं। वो शरद यादव की बेटी होने के साथ-साथ हरियाणा की बहू भी है, जिनके परिवार का राजनीति से गहरा नाता है।

इसबार तीन चरणों में चुनाव
कोरोना वायरस की वजह से इसबार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। कुल 243 सीटों के लिए पहले फेज में वोट 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में तीन नवंबर तो तीसरे में सात नवंबर को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah