
दरभंगा (Bihar) । पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों से 1.11 करोड़ रुपए बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी के चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि ये रुपए बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में खर्च किए जाने वाले थे।
समरस्तीपुर से आ रही थी गाड़ी
विशनपुर थाना इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी के चालक संतोष कुमार को एक अन्य रोहित खंडेलवाल को हिरासत में लिया है।
चालक ने सुनाई ये कहानी
पुलिस के मुताबिक गाडी के चालक संतोष कुमार ने कहा कि गाडी भाड़ा में मालिक ने दिया था। बेगूसराय जाने के लिए उसे कहा गया था, जहां वो जा रहा था। जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोकी तो गाड़ी में बैठे रोहित ने गाड़ी भगाने को कहा। लेकिन, हमने गाड़ी रोक दी। मुझे इस रुपये के बारे में कुछ भी नहीं पता।
रोहित बार-बार बदल रहा बयान
पुलिस के मुताबिक रोहित खंडेलवाल ने बताया कि वह समस्तीपुर से जयनगर पुरुषोत्तम झा को पैसे देने जा रहा था। लेकिन, जब युवक से पूछा गया कि इतनी बड़ी रकम कहां से मिली तो कभी कम्पनी का रुपया बताता तो कभी सीमेंट की दुकान पर किसी से लेने की बात कहता। वो लगातार अपना बयान बदल रहा है, जिसके बाद पुलिस हिरासत में लिए युवक से सच्चाई जानने का प्रयास में जुट गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।