तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दी ये खुली चुनौती, कहा-हम हैं ठेठ बिहारी, जो कहते हैं वो करते हैं

तेजस्वी यादव ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि बेरोजगारी के आतंक, गरीबी के आतंक व भुखमरी के आतंक पर उनका क्या कहना है। बता दें कि नित्यानन्द राय ने कहा था कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से सफाया किए जा रहे आतंकी बिहार में पनाह लेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 12:22 PM IST / Updated: Oct 14 2020, 05:59 PM IST

पटना (Bihar) । तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को खुली चुनौती दी है। राघोपुर (Raghopur) से नामांकन के पहले उन्होंने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं, जो कहते हैं वो करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा (Nalanda) से कोई क्षेत्र चुनकर नामांकन करें। हम भी वहीं से नामांकन करेंगे और हराकर दिखाएंगे।

सरकार बनी तो पहली मीटिंग में देंगे 10 लाख नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा कि वे 2012 में भाजपा से अलग हो गए। 2015 में हमारे साथ आ गए और फिर हमसे भी अलग हो गए। अगर इसी तरह की सरकार चाहिए तो बिहार का विकास संभव नहीं है। उनकी न कोई नीति है, न कोई विचारधारा है और न ही कोई सिद्धांत है।

नित्यानंद राय से किया ये सवाल
तेजस्वी यादव ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि बेरोजगारी के आतंक, गरीबी के आतंक व भुखमरी के आतंक पर उनका क्या कहना है। बता दें कि नित्यानन्द राय ने कहा था कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से सफाया किए जा रहे आतंकी बिहार में पनाह लेंगे।
 

Share this article
click me!