नामांकन करने पहुंचा महागठबंधन का उम्मीदवार गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-ये है पूरा मामला

Published : Oct 16, 2020, 04:17 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 05:13 PM IST
नामांकन करने पहुंचा महागठबंधन का उम्मीदवार गिरफ्तार,  पुलिस ने कहा-ये है पूरा मामला

सार

मो.आफताब के गिरफ्तारी किए जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। लेकिन, पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई। पुलिस के मुताबिक मो. आफताब आलम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला जिले के कटरा थाने में दर्ज है। इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है।   

मुजफ्फरपुर (Bihar ) । सीपीआई-एमएल नेता मो.आफताब को आज पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे नामांकन करने पहुंचे थे। बता दें कि वे औराई विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। मो.आफताब के गिरफ्तारी किए जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। लेकिन, पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस के मुताबिक मो. आफताब आलम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला जिले के कटरा थाने में दर्ज है। इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मो. आफताब आलम का कहना है मुझे ऐसे किसी केस के बारे में कुछ पता ही नहीं है। ऐसा मेरी बदनामी कराने के लिए किया गया है, जो विपक्षी दलों की साजिश है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA