नामांकन करने पहुंचा महागठबंधन का उम्मीदवार गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-ये है पूरा मामला

मो.आफताब के गिरफ्तारी किए जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। लेकिन, पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई। पुलिस के मुताबिक मो. आफताब आलम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला जिले के कटरा थाने में दर्ज है। इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
 

मुजफ्फरपुर (Bihar ) । सीपीआई-एमएल नेता मो.आफताब को आज पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे नामांकन करने पहुंचे थे। बता दें कि वे औराई विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। मो.आफताब के गिरफ्तारी किए जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। लेकिन, पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस के मुताबिक मो. आफताब आलम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला जिले के कटरा थाने में दर्ज है। इसी मामले उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मो. आफताब आलम का कहना है मुझे ऐसे किसी केस के बारे में कुछ पता ही नहीं है। ऐसा मेरी बदनामी कराने के लिए किया गया है, जो विपक्षी दलों की साजिश है।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...