बिहार में थमा पहले चरण के चुनाव प्रचार का दौर, इन 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, 28 को होगी वोटिंग

बात अगर बड़े दलों के प्रत्याशियों की करें तो राजद के 42, जदयू के 35 भाजपा के 29,  कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवा मैदान में हैं। बता दें कि लोजपा के 42 प्रत्याशियों के 35 जदयू के खिलाफ है। वहीं, छह हम तथा एक वीआईपी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 3:38 AM IST / Updated: Oct 26 2020, 05:10 PM IST

पटना (Bihar) । कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के 243 सीटों पर तीन चरण में चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जिसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव का प्रचार जोर खत्म हो गया। वहीं, प्रचार का अंतिम दिन होने के वजह से कई बड़ी चुनावी रैलियां हुई। बता दें कि पहले चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं। 

ये मंत्री लड़ रहे चुनाव
जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया टाउन से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, दिनारा से विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, लखीसराय से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, चैनपुर से खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद और राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल है। 

Latest Videos

इन सीटों पर भी रहेगी नजर
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज से चुनाव मैदान में हैं। यहीं, से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जमुई से पूर्व मंत्री व राजद नेता विजय प्रकाश, भाजपा की श्रेयसी सिंह जमुई से, कांग्रेस के अनंत सिंह मोकामा से चुनाव मैदान में हैं। लोजपा के दिग्गज प्रत्याशियों में दिनारा से राजेंद्र सिंह, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया व जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा मैदान में हैं। 

जानें, किस दल के कितने प्रत्याशी मैदान में
बात अगर बड़े दलों के प्रत्याशियों की करें तो राजद के 42, जदयू के 35 भाजपा के 29,  कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवा मैदान में हैं। बता दें कि लोजपा के 42 प्रत्याशियों के 35 जदयू के खिलाफ है। वहीं, छह हम तथा एक वीआईपी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।  

जानिए इस समय सीटिंग स्थिति
राजद- 25
जदयू-23
भाजपा-13
कांग्रेस -08
हम- 01
माले-01

कहां-कहां होगा चुनाव
कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी), रामगढ़, मोहनियां(एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी(एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर(एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा(एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज(एससी), बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टेकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली(सुरक्षित), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वरसलीगंज, सिकंदरा(एससी), जमुई, झाझा, चकाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh