पप्पू यादव ने मांगा तीन साल, कहा-काम नहीं हुआ राजनीति से ले लूंगा सन्यास

Published : Oct 25, 2020, 06:52 PM IST
पप्पू यादव ने मांगा तीन साल, कहा-काम नहीं हुआ राजनीति से ले लूंगा सन्यास

सार

पप्पू यादव ने कहा कि  सत्ता में आने के 2 साल के भीतर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे। नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी, सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रचार गाड़ियां सड़क पर गढ्ढों फंस जा रही है। जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है। बिहार की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में बिहार है समझ नहीं आ रहा।

पटना (Bihar ) । जन अधिकार पार्टी (jan adhikaar paartee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पटना में आयोजित एक  चुनावी सभा में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई आपको डर-अभाव से बाहर निकालने की है। सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं है। आप लोगों ने 30 साल लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar)को दिए हैं। मुझे अब तीन साल दे दीजिए। अगर तीन साल के भीतर घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, क्योंकि 

अंतिम सांस तक जनता की करूंगा सेवा
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि चाहे बाढ़ हो या कोरोना महामारी, हमारी पार्टी हर विपरीत परिस्थिति में आम जनता के बी च रही और लोगों तक मदद पहुंचाई। आज सभी के दलों के हेलीकॉप्टर से वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं। लेकिन, हमारी सेवादारी हमेशा जारी रहेगी। जब सब आपका साथ छोड़कर चले गए थे हम आपकी सेवा और मदद के लिए समर्पित थे। हम अपनी अंतिम सांस तक बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे।

30 हजार स्नातक पास युवाओं को देंगे दो साल में नौकरी
पप्पू यादव ने कहा कि  सत्ता में आने के 2 साल के भीतर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे। नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी, सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रचार गाड़ियां सड़क पर गढ्ढों फंस जा रही है। जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है। बिहार की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में बिहार है समझ नहीं आ रहा।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी