बिहार पर को मिला 901 करोड़ की योजनाओं का सौगात, पीएम मोदी ने कहा-रघुवंश के सपनों को पूरा करें नीतीश


पीएम मोदी ने सबसे पहले बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा, पहले मुझे एक दु:खद खबर आपके साथ शेयर करना है। बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था। साथ ही पीएम ने रहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार रघुवंश जी के सपनों को पूरा करें।

पटना (Bihar) । बिहार पर केंद्र सरकार (Bihar Government( मेहरबान है। आज फिर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) की घोषणा के पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल सभा किए। दूसरी बार के कार्यक्रम के दौरान 901 करोड़ों की तीन परियोजनाएं की सौगात दिए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने सबसे पहले बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा, पहले मुझे एक दु:खद खबर आपके साथ शेयर करना है। बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था। साथ ही पीएम ने रहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार रघुवंश जी के सपनों को पूरा करें। 

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट भी उद्घाटन
पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइप लाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड रुपए की लागत से बना 193 किलोमीटर लंबा पाइप लाइन का उदघाटन शामिल है। इसके अलावा बांका में 130 करोड़ रुपए की लागत से बने एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी आज ही उद्घाटन होना शामिल है। इन दो योजनाओं के अलावा पूर्वी चंपारण के सुगौली में 136 करोड रुपए की लागत से बने नए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी शुभारंभ हुआ है। 

Latest Videos

सीएम ने भी किया संबोधित

सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (CM Nitish Kumar) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) भी संबोधित किया।  इस मौके पर सभी जगहों पर प्रभारी मंत्री समेत एनडीए के स्थानीय विधायक और विधान पार्षदों को भी मौजूद थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल