...तो रामा सिंह की RJD में इंट्री पक्की,रघुवंश प्रसाद ने एम्स में बिस्तर पर लेटे-लेटे भेजा फिर इस्तीफा

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को भेजे गए लेटर में लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तकआपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहींय़ पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें।

पटना (Bihar ) ।आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक और लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस बार उन्होंने एम्स में भर्ती होने के बाद भी बिस्तर पर लेटे-लेटे अपना इस्तीफा भेजा है। बता दें कि वह राजद में रामा सिंह की एंट्री को लेकर नाराज चल रहे हैं और उसका पुरजोर विरोध भी कर रहे हैं। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मगर, लालू प्रसाद ने उसे स्वीकार नहीं किया था। साथ ही इसी कारण से रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है। वहीं, अब यह माना जा रहा है कि इस्तीफा भेजे जाने के बाद कहीं मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए रामा सिंह की इंट्री तो पक्की नहीं हो गई है। 

Latest Videos

लेटर में लिखीं ये बातें

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को भेजे गए लेटर में लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तकआपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहींय़ पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें।

 

एम्स में मिलने गए थे तेजस्वी
रघुवंश प्रसाद सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चिंतित बताए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव उनसे मिलने एम्स में भी गए थे। जिसके बाद राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा के फैसले पर अडिग रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि उनकी बीमारी में तेजस्‍वी यादव ने आकर हालचाल जाना, यह अच्‍छा लगा। मगर, वे इस्‍तीफा वापस नहीं लेने जा रहे हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो उससे पीछे नहीं हट सकते हैं। हमने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न ही आगे करेंगे।

आईसीयू में हैं भर्ती
दो महीने पहले रघुवंश प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। 17 जून को एम्स पटना में भर्ती किया गया था। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद रघुवंश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इसी दौरान फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया। इसके बाद इलाज के लिए वह दिल्ली एम्स गए हैं। जहां सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। खबर है कि उनकी स्थिति में सुधार है। डॉक्टरों ने एहतियात बरतते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। 

लालू ने लगाई थी बेटे को फटकार
रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पार्टी समुद्र होती है, उससे एक लोटा पानी निकलने से कुछ नहीं होता है। मतलब उन्होंने रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा पानी से कर दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था, हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने सफाई दी थी उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। रघुवंश प्रसाद उनके चाचा हैं। मगर, इसी विवाद के दौरान लालू प्रसाद यादव ने उन्हें रघुवंश प्रसाद को लेकर इस तरह का बयान देने के लिए फटकार लगाई थी। 

रामा सिंह की इंट्री चाहते हैं तेजस्वी
कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने पिछला चुनाव वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था और जीत दर्ज की थी। लेकिन, अब परिस्थितियां बदल गई हैं। उस चुनाव में जेडीयू महागठबंधन में शामिल था, जबकि इस बार जेडीयू, एनडीए के साथ है। इस कारण चुनाव में जीत पक्की करने के लिए तेजस्वी यादव, रामा सिंह को आरजेडी में शामिल कराना चाहते।

(फाइल फोटो सभी)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts