बिहार में दूसरे चरण के 495 प्रत्याशी हैं करोड़पति,आपराधिक छवि वाले 502 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

Published : Oct 27, 2020, 06:09 PM ISTUpdated : Nov 02, 2020, 09:46 AM IST
बिहार में दूसरे चरण के 495 प्रत्याशी हैं करोड़पति,आपराधिक छवि वाले 502 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

सार

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 502 में से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें आरजेडी के 28, बीजेपी के 20, लोजपा के 24, बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 तथा जेडीयू के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है। 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के दूसरे चरण के 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपना ब्यौरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हलफानाओं के आधार पर गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में तैयार किया है, जिसके आधार पर 502 उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इतना ही नहीं 495 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बताई है, जबकि तीन उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है।

सभी दलों ने उतारे हैं आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी
आरजेडी के 56 उम्मीदवारों में 36 उम्मीदवारों ने पर आपराधिक मामलों दर्ज हैं।  वहीं  बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार लोजपा के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, जबकि कांग्रेस के 24 में से 14, बसपा के 33 में से 16, जेडीयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है। 

389 गंभीर आरोप वाले प्रत्याशी
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 502 में से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें आरजेडी के 28, बीजेपी के 20, लोजपा के 24, बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 तथा जेडीयू के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है। 

यह भी जानें
-49 उम्मीदवारों पर महिला अपराध से संबंधित केस।
-4 प्रत्याशियों पर रेप से संबंधित चल रहे मामले।
-32 प्रत्याशियों के खिलाफ चल रहे हत्या के केस।
-143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास संबंधित चल रहे केस।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी