
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी। जिसे देखते हुए आज भाजपा ने 28 प्रत्याशियों को सिंबल बांट दिया है। सिंबल पाने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज बबलू भी शामिल हैं, जो छातापुर से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, गंभीर रूप से बीमार मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह को प्राणपुर से टिकट मिला है। आइये देखे पूरी लिस्ट।
जानिए, कहां से किसे मिला है सिंबल
राणा रणधीर सिंह मधुबन
प्रेम कुमार गया
प्रमोद कुमार मोतिहारी
विजय सिन्हा लखीसराय
कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी
ब्रजकिशोर बिंद चैनपुर
नंदकिशोर यादव पटना साहिब
रामनारायण मंडल बांका
विनय बिहारी लौरिया
रेणु देवी बेतिया
भागीरथी देवी रामनगर
अजय सिंह रक्सौल
पवन जायसवाल ढाका
सतीश राय राघोपुर
अवधेश पटेल हाजीपुर
नीरज बबलू छातापुर
तारकिशोर प्रसाद कटिहार
बिजय खेमका पूर्णिया
संजय सराबगी दरभंगा
जिवेश मिश्रा जाले
श्रेयशी सिंह जमुई
मनोज शर्मा गोह
रिंकी पांडेय भभुआ
निरंजन राम मोहनिया
निशा सिंह प्राणपुर
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।