बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-देशहित नहीं चाहते कांग्रेसी, लालू के जमाने में छीन ली जाती थी साइकिल

Published : Oct 21, 2020, 10:48 AM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 03:37 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-देशहित नहीं चाहते कांग्रेसी, लालू के जमाने में छीन ली जाती थी साइकिल

सार

जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के समय दुनिया ने भारत की तारीफ की। आज स्पेन व फ्रांस जैसे बड़े- बड़े देश असहाय हो गए हैं। लेकिन, पीएम मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन लगाकर देश की जनता को बचाया।भारत प्रतिदिन 15 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा है। यहां से 150 देशों को दवाई दी जा रही है। यह भारत की ताकत है। लॉकडाउन के दौरान 80 करोड़ जनता के लिए चावल, दाल व गेहूं की व्यवस्था की गई। 

पटना ( Bihar ) । बिहार चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा बेतिया नगर के रमना मैदान में उन्होंने की है। यहां भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लोग देश का हित नहीं चाहते। उसका काम अटकाना और भटकाना है। 10 साल बाद यहां आने का मौका मिला है। यहां की एक-एक सड़क घूमी है। आज बेतिया बदल गया है। लालू के जमाने में साइकिल भी छीन ली जाती थी। एनडीए को इसलिए वोट देना है, क्योंकि ऊपर मोदी और नीचे नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा।

जेपी नड्डा ने कहा-ये है भारत की ताकत
जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के समय दुनिया ने भारत की तारीफ की। आज स्पेन व फ्रांस जैसे बड़े- बड़े देश असहाय हो गए हैं। लेकिन, पीएम मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन लगाकर देश की जनता को बचाया।भारत प्रतिदिन 15 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा है। यहां से 150 देशों को दवाई दी जा रही है। यह भारत की ताकत है। लॉकडाउन के दौरान 80 करोड़ जनता के लिए चावल, दाल व गेहूं की व्यवस्था की गई। 
 
मोदी के कारण आया ये बदलाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कि पहले लोग अपनी जाति व इलाके के आधार पर वोट मांगते थे। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे बदल डाला। अब लोग काम के आधार पर वोट मांगने आएंगे। 

बिहार में होगा बदलाव
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले कहा था कि एक लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज बिहार को दिया जाएगा। तब लालू प्रसाद और विपक्ष के लोगों ने इस जुमला बताया था। अब इससे उन्होंने करके दिखा दिया है। बिहार में 60 साल तक एक मेडिकल कॉलेज था। बाद में तीन मेडिकल कॉलेज बने। मोदी सरकार आने के बाद 11 मेडिकल कॉलेज बने। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इससे बड़ा बदलाव होगा। इसके बाद जेपी नड्डा मोतिहारी के चकिया गांधी मैदान में सभा करेंगे।

सभाओं के खबरों के हर अपडेट के लिए यहां बनें रहे।....

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA