लोजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, चिराग ने कहा-मौका मिला तो 20 दिन में दिखाएंगे बदलाव, ये है प्लान

चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' विजन डाक्‍युमेंट' को बनाने में चार लाख बिहारियों की राय ली गई। इसे बनाने में पिता रामविलास पासवान की भी अहम भूमिका रही। इसमें बिहार की शायद ही कोई समस्‍या की चर्चा नहीं हो।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में आज से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) चुनाव प्रचार में निकल पड़े हैं। वे पिता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की मौत के कारण प्रचार करने अब तक नहीं जा रहे हैं। सबसे पहले पटना में लोजपा का घोषणा पत्र 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट पेश किए। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए बोले कि आज पहली बार उनके बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। आज पापा को बहुत याद कर रहा हूं। पापा कहते थे कि शेर होगा तो जंगल चीर कर निकलेगा, मैं शेर का बच्चा हूं। अगर नीतीश कुमार चुनाव में जीत जाते हैं तो बिहार हार जाएगा। वो हम जैसे युवाओं की टांग खींचते हैं। चिराग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दीजिए, 20 दिन में बदलाव लाकर दिखाएंगे।

4 लाख बिहारियों से हुई है समस्‍याओं पर चर्चा
चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' विजन डाक्‍युमेंट' को बनाने में चार लाख बिहारियों की राय ली गई। इसे बनाने में पिता रामविलास पासवान की भी अहम भूमिका रही। इसमें बिहार की शायद ही कोई समस्‍या की चर्चा नहीं हो।

Latest Videos

ये किए मुख्य घोषणाएं
-माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण।
-बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन।
- सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
- बिहार में पनप रही अफसरशाही को जड़ से समाप्त करेंगे।
- समान काम समान वेतन लागू करेगा।
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जिलों में लगाया जाएगा।
- युवाओं के लिए बनेगा रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।
-सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली।
-अत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना।
-अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक बनाने का वादा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय