पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य मंच और सुरक्षित क्षेत्र 5 घंटा पहले सैनिटाइज कराया जाएगा। कार्यक्रम के आधे घंटे पहले भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन होगा।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के 71 सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी अपनी-अपनी चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, खबर है कि पीएम मोदी की सभा में 10 वर्ष से छोटे बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के इंट्री पर रोक लगाने की तैयारी प्रशासन ने की है।
पीएम मोदी करेंगे तीन चुनावी सभा
पीएम मोदी अपने इस दौरे के तहत राज्य के तीन शहरों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में एनडीए की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस रैली के लिए दरभंगा समेत तीनों जगहों पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं।
राहुल गांधी करेंगे 2 सभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली चुनावी सभा दोपहर 12 बजे वाल्मीकि नगर और दूसरी सभा दोपहर 2.30 बजे कुशेश्वर अस्थान में होगी। बता दें कि वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 7 नवंबर को होगा, जबकि कुशेश्वर अस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान होगा।
बिहार में दो दिन चुनावी सभा करेंगे सीएम योगी
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष के क्रम का स्थान हासिल करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 व 29 अक्टूबर को बिहार के छह जिलों में एक दर्जन सभाएं करेंगे। 28 को सभाएं करने के बाद वह गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर 29 को बिहार में मोर्चा संभाल लेंगे। सीएम 28 अक्टूबर को सिवान, पूर्वी चंपारन और पश्चिम चंपारण जिलों में चुनावी सभा करेंगे है। सभाएं करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लौटेंगे। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
5 घंटे और आधा घंटा पहले होगा सैनिटाइजेशन
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य मंच और सुरक्षित क्षेत्र 5 घंटा पहले सैनिटाइज कराया जाएगा। कार्यक्रम के आधे घंटे पहले भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन होगा।