बिहार में ही आज रहेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी और राहुल गांधी, करेंगे यहां चुनावी रैलियां

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य मंच और सुरक्षित क्षेत्र 5 घंटा पहले सैनिटाइज कराया जाएगा। कार्यक्रम के आधे घंटे पहले भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 1:21 PM IST / Updated: Oct 28 2020, 04:28 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के 71 सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी अपनी-अपनी चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, खबर है कि पीएम मोदी की सभा में 10 वर्ष से छोटे बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के इंट्री पर रोक लगाने की तैयारी प्रशासन ने की है। 

पीएम मोदी करेंगे तीन चुनावी सभा
पीएम मोदी अपने इस दौरे के तहत राज्य के तीन शहरों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में एनडीए की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस रैली के लिए दरभंगा समेत तीनों जगहों पर स्थानीय पुलिस  और प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं।

Latest Videos

राहुल गांधी करेंगे 2 सभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली चुनावी सभा दोपहर 12 बजे वाल्मीकि नगर और दूसरी सभा दोपहर  2.30 बजे कुशेश्वर अस्थान में होगी। बता दें कि वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 7 नवंबर को होगा, जबकि कुशेश्वर अस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान होगा।

बिहार में दो दिन चुनावी सभा करेंगे सीएम योगी
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष के क्रम का स्थान हासिल करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 व 29 अक्टूबर को बिहार के छह जिलों में एक दर्जन सभाएं करेंगे। 28 को सभाएं करने के बाद वह गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर 29 को बिहार में मोर्चा संभाल लेंगे। सीएम 28 अक्टूबर को सिवान, पूर्वी चंपारन और पश्चिम चंपारण जिलों में चुनावी सभा करेंगे है। सभाएं करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लौटेंगे। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

5 घंटे और आधा घंटा पहले होगा सैनिटाइजेशन
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य मंच और सुरक्षित क्षेत्र 5 घंटा पहले सैनिटाइज कराया जाएगा। कार्यक्रम के आधे घंटे पहले भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन होगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने