बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म, नहीं दिखा कोरोना का खौफ, जानिए कहां पड़े कितने फीसद वोट

इस बार सबसे अधिक 27 उम्मीदवार गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच प्रत्याशी कटोरिया (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। 

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 16 जिले के 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई। बता दें कि इस चरण में 60 पार्टियों के 1066 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।  इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। दूसरे फेज की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 

पहले फेज में 54.01% फीसद हुई वोटिंग 

Latest Videos

-बिहार में पहले चरण में हुए मतदान में 54.01%  फीसद वोटिंग हुई। इन 71 सीटों पर 2015 विधानसभा चुनाव में 54.94% वोट पड़े थे। लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 53.54% वोट डाले गए थे। 2010 के विधानसभा चुनाव में इन पर 50.67% वोटिंग हुई थी

जानिए-कितने बजे कितना प्रतिशत हुई वोटिंग
8 बजे-2.4%
9 बजे-6.74%
11 बजे-18.48%
1 बजे-33.1%
3 बजे-46.29%
5 बजे-51.91-

6बजे-54.1%

-रजौली में 11 बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्‍कार किया। क्षेत्र में विकास कार्यो की उपेक्षा को लेकर मतदाताओं में नाराजगी थी ।

-नवादा विधान सभा क्षेत्र के नारदीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसौढा गांव  के मतदान केंद्र संख्या 71 पर मतदाता खालिद अनवर को पीटकर घायल कर दिया गया। उसके भाई घायल हो गया उसके सिर पर चोट आई है। आक्रोशित लोगों ने बिहार प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। 
-वारिसलीगंज में पुलिस-पब्लिक के बीच भिडंत हो गई। पुलिस ने लोगों को दौड़ाया तो ग्रामीणों ने भी पथराव किया।

- टिकारी विधानसभा के भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323, 324 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार की दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा हाथापाई की गई। उन्होंने विरोधियों द्वारा फायरिंग करने व वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है।

-बिहार के शिक्षा मंत्री शैलेष कुमार ने किया पत्नी के साथ मतदान।
-अरवल में तीन पोलिंग एजेंट गिरफ्तार। उनसे हो रही पूछताछ।
-औरंगाबाद में पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं।


-भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया। इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना हैं। पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है।

- 50 से अधिक मतदान केद्रों पर ईवीएम खराब होने होने की खबर आई। इससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

-मंत्री प्रेम कुमार पर निर्वाचन आयोग ने केस दर्ज करने का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है। गया में मंत्री मतदान करने के दौरान भाजपा के चुनाव चिन्ह् लगे मास्क पहनकर गए थे।

 

- काराकाट विधानसभा (सासाराम) के उदयपुर गाव में मतदान करने आए हीरालाल सिह कुशवाहा (65) की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

-फलमा गांव के बूथ संख्या 258 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की बूथ पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

- जमुई विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के बूथ संख्या 230 पर शुरू नहीं हो सकी वोटिंग। तीन मशीन बदलने के बावजूद नहीं हुआ शुरू मतदान। बूथ को कैंसिल किए जाने की आ रही सूचना।

-जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गाँव में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
 

-सासाराम में बूथ पर वोटिंग के समय को लेकर मतदान कर्मियों से लोगों की नोंकझोक। 

-बिहार के मंत्री प्रेम कुमार गया में अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचे।

-मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर नरोरा गांव के ग्रामीणों और मोहनिया के ही 154 नंबर बूथ पर भीटी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। 

-लखीसराय के बालगुदर में अबतक मतदान नहीं हुआ है। यहां के लोगों ने खेल मैदान पर संग्रहालय निर्माण के विरोध में वोट का बहिष्कार किया है। पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग लगातार आंदोलन कर रहे थे। तकरीबन चार हजार की संख्या में मतदाता बताए जा रहे हैं। अब तक एक भी व्यक्ति ने यहां मतदान नहीं किया है।

-पटना जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव बूथ संख्या-236 पर मतदाताओं ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है। यहां के वोटरों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

बिहार के इन 12 सीटों पर सबकी नजर, पूर्व सीएम, बाहुबली, शूटर समेत 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर


-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बरहिया में एक मंदिर में किए दर्शन, फिर वोट देने गए। उन्होंने कहा कि "चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।

 -औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज पहले दो विस्फोटकदो IED नष्ट किए।

-सबसे ज्यादा 42 सीटों पर राजद, 41 पर लोजपा और 40 पर रालोसपा चुनाव लड़ रही है। भाजपा 29 पर और उसकी सहयोगी जदयू 35 पर मैदान में है। 22 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
-हजार 371 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें 31 हजार 371 कंट्रोल यूनिट और VVPAT यूज होंगे। 41 हजार 689 EVM का इस्तेमाल होगा।
-वोटर के लिहाज से हिसुआ सबसे बड़ी विधानसभा है। यहां 3.76 लाख मतदाता हैं। इनमें 1.96 लाख पुरुष, 1.80 लाख महिला और 19 ट्रांसजेंडर हैं।
-वोटर के लिहाज से बरबीघा सबसे छोटी विधानसभा है। यहां 2.25 लाख वोटर हैं। इनमें 1.17 लाख पुरुष, 1.08 लाख महिलाएं हैं।
-328 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस। 375 करोड़पति।

Voting for the first phase of #BiharElections underway; visuals from a polling station in Gaya pic.twitter.com/LOlxKLX09J

इस सीट पर हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम प्रत्याशी
इस बार सबसे अधिक 27 उम्मीदवार गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच प्रत्याशी कटोरिया (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। 

23 विस क्षेत्र में लगाने पड़ेंगे 2 दो बैलेट यूनिट
पहले चरण में 23 चुनाव क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। ऐसे में बांका में 19, तारापुर में 25, जमालपुर में 19,  सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, बाढ़ में 18, पालीगंज में 25, जगदीशपुर में 18, शाहपुर में 23, डुमरांव में 18, चैनपुर में 19, सासाराम में 20, करहगर में 20, दीनारा  में 19, अरवल में 23, कुर्था में 19, गोह में 17, गुरुआ में 23, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बिहार में कोरोना के बीच ऐसे हो रहा चुनाव, देखिए तस्वीरें

जाने कहां-कितने प्रत्याशी
नाम वापसी के बाद कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13, अमरपुर में 12, धोरैया (सु)में 11, बांका में 19, कटोरिया (सु) में 5, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में  15, जमालपुर में 19, सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10, तरारी में 11, जगदीशपुर में  18, शाहपुर में 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह ब्रहमपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, करहगर में 20, दीनारा  में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10, नवीनगर में 13, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11 इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, चकाई में 13 समेत कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 

बिहार के इस मतदान केंद्र पर नहीं पड़ा एक भी वोट, समझाने पहुंचे मंत्री को दौड़ाकर भगाया

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता