सीट बंटवारे पर दिल्ली में NDA की आखिरी मीटिंग, फॉर्मूले पर राजी नहीं हुए चिराग तो हो सकता है ऐसा फैसला!

नोटीफिकेशन से पहले शेयरिंग फॉर्मूले पर आखिरी बातचीत के लिए बिहार एनडीए के दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार एनडीए नेता सहयोगी दलों के साथ मीटिंग कर आखिरी फैसला लेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 5:22 AM IST / Updated: Sep 30 2020, 12:14 PM IST

पटना। एक दिन बाद बिहार में विधानसभा (Assembly Elections In Bihar) के पहले फेज के चुनाव के लिए चुनाव आयोग (ECI) नोटीफिकेशन जारी कर देगा। हालांकि अभी तक राज्य के दोनों बड़े गठबंधन, सहयोगी दलों के साथ सीटों की शेयरिंग को लेकर अंतिम बात नहीं कर पाए हैं। समझौते पर फाइनल बात नहीं होने की वजह से गठबंधन का स्वरूप भी साफ नहीं हो पा रहा है। संशय बना हुआ है। इस बीच नोटीफिकेशन से पहले शेयरिंग फॉर्मूले पर आखिरी बातचीत के लिए बिहार एनडीए (Bihar NDA) के दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। 

सूत्रों के अनुसार एनडीए नेता सहयोगी दलों के साथ मीटिंग कर आखिरी फैसला लेंगे। कहा जा रहा है कि एलजेपी चीफ चिराग पासवान )LJP Chief Chirag Paswan) एनडीए में अपनी भूमिका को लेकर अभी तक नाराज हैं। उन्होंने शेयरिंग पर दिए गए एनडीए के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा है कि बीजेपी का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर है। उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए एलजेपी (LJP) मैदान में उतरेगी। 

बैठक में कौन-कौन?
इससे पहले एनडीए के अहम घटक जेडीयू (JDU) चीफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पार्टी कोर कमेटी के साथ लगातार मंथन कर रहे थे। इस वक्त जेडीयू सांसद ललन सिंह दिल्ली में हैं। बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के भी कई दिग्गज नेता दिल्ली बुलाए गए हैं। पिता के खराब स्वास्थ्य की वजह से चिराग भी राजधानी में ही हैं। माना जा रह है कि ललन सिंह सीटों की शेयरिंग के बारे में बीजेपी नेताओं से मीटिंग करेंगे। चिराग पासवान के स्टैंड को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है। वैसे चर्चा यह भी है कि अगर चिराग राजी नहीं हुए तो एनडीए उनके बिना भी जेडीयू, बीजेपी और जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) की हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) को लेकर सीटों के समझौते का ऐलान कर सकता है। 

बिहार बीजेपी से कौन आया दिल्ली 
बिहार बीजेपी के जिन नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन प्रभारी नागेंद्र, डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) और मंगल पांडेय अहम हैं। बीजेपी नेता आज चिराग पासवान से भी आखिरी दौर की बातचीत करेंगे। एलजेपी के कई बड़े नेता पहले से ही दिल्ली में हैं। बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरण में चिराग की ओर से भी कोई फैसला लिए जाने की संभावना है। 

Share this article
click me!