बिहार चुनाव: विपक्ष से आगे-आगे BJP, डिजिटल कैम्पेन के साथ बढ़ता ही जा रहा है जनसंपर्क का भी दौर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने एक कार्यक्रम में एनडीए (NDA) की केंद्र और राज्य सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 6:47 AM IST

पटना/मोतिहारी। बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बिहार दौरे के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी (BJP) ने दिग्गज नेताओं की सक्रियता बढ़ा दी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने एक कार्यक्रम में एनडीए (NDA) की केंद्र और राज्य सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। रघुवर, चकिया जिले में पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। दिलचस्प है कि तमाम पार्टियां खासतौर पर आरजेडी अभी तक वर्चुअल अभियान भी नहीं शुरू कर पाई है। लेकिन एनडीए का कैम्पेन बढ़त पर दिख रहा है जो अब जमीनी जनसम्पर्क के फेज में पहुंच चुका है। रघुवर का दौरा इसी के तहत आयोजित था। 

यहां गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रघुवर ने कहा, "आज भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन के साथ ही देश के भाग्य निर्माता नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी जन्मदिन है।" उन्होंने कहा, एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। कार्यकर्ता जिस तरह से जुटे हुए हैं उसकी बदौलत बिहार में एनडीए फिर सरकार बनाएगी। 

एनडीए ने किया लोगों का विकास 
उन्होंने यह भी दावा किया, "एनडीए सरकार ने राज्य का हर लिहाज से विकास किया है। आगे भी विकास जारी रहेगा। कोरोना महामारी में हर मोर्चा पर जनता की मदद से हम (एनडीए सरकार) सफल रहे।" रघुवर दास ने विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया। बीजेपी आक्रामक तरीके से वर्चुअल अभियान भी चला रही है। पार्टी के कार्यकर्ता जिलों में गांवों में भी डिजिटल कैम्पेन के साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।  

पीएम को मालूम है गरीबों का दुख-दर्द 
रघुवर दास ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मोदी ने गरीबी को नजदीक से झेला है। इसी वजह से छह साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने हमेशा गरीबों के विकास और उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने की कोशिश की है।" झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना, आवास योजना और जन-धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है। 

Share this article
click me!