दरभंगा में जेपी नड्डा का रोड शो, BJP प्रेसिडेंट बोले- मोदी के आने से राजनीति बदली, जंगलराज की जगह खत्म

Published : Nov 02, 2020, 05:58 PM ISTUpdated : Nov 02, 2020, 06:01 PM IST
दरभंगा में जेपी नड्डा का रोड शो, BJP प्रेसिडेंट बोले- मोदी के आने से राजनीति बदली, जंगलराज की जगह खत्म

सार

रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नड्डा ने भरोसा जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम की वजह से एक बार फिर बिहार की जनता एनडीए सरकार के पक्ष में मतदान करेगी। 

दरभंगा/सीतामढ़ी। बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने आज मिथिलांचल के इलाकों में बिहार में फिर से एनडीए सरकार के लिए वोट वोट मांगे। सीतामढ़ी में जनसभा करने के साथ ही नड्डा ने दरभंगा में भव्य रोड शो किया। रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नड्डा ने भरोसा जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम की वजह से एक बार फिर बिहार की जनता एनडीए सरकार के पक्ष में मतदान करेगी। 

सीतामढ़ी में नड्डा ने कहा- "कल बिहार में दूसरे चरण का मतदान होना है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता बिहार में हुए पिछले 15 वर्षों के विकास के आधार पर फिर से बिहार की प्रगति, उन्नति और समृद्धि लाने वाली NDA सरकार बनाने को आतुर है। काम करने वाले हैं उनको काम दीजिए और जो बेईमानी करने वाले हैं उनको आराम दीजिए, उनको घर बैठाइए।"

नड्डा ने कहा- "चुनाव का मुद्दा अब विकास है। क्योंकि राजनीति का चाल, चरित्र सब कुछ मोदी जी के आने से बदल गया है। जंगलराज के तेल पिलावन, लाठी घुमावन के मसलों की जगह अब प्रगति ही मुद्दा है।" नड्डा ने दावा किया की अब तक उन्होंने बिहार का जितना भी दौरा किया है उसमें एनडीए के पक्ष में जबरदस्त माहौल दिखा। यह इस बात का सबूत है कि बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।

दरभंगा में नड्डा का रोड शो दोपहर 3 बजे के बाद लोहिया चौक से शुरू हुआ। रोड शो में जबरदस्त भीड़ थी। जगह-जगह महिलाओं ने घरों की छत से रोड शो पर पुष्प वर्षा की। कार्यकर्ता पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के पक्ष में नारे लगा रहे थे। रोड शो में नड्डा के साथ स्थानीय उम्मीदवार और बीजेपी नेता भी शामिल थे। रोड शो के दौरान नड्डा ने मिथिला की पाग सिर पर पहन रखी थी।

नड्डा के रोड शो का वीडियो यहां नीचे देखें:-

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र