टिकट को लेकर पार्टियों में घमासान, दावेदारों ने पटना में डाला डेरा; BJP के डिप्टी CM मोदी की गाड़ी को घेरा

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के दावेदारों ने पटना में डेरा डाल दिया है। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कुछ दावेदार तो दिल्ली में भी डेरा जमाए हुआ हैं।
 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly polls2020) की घोषणा के साथ ही पार्टियों में टिकटों को लेकर घमासान बढ़ता ही रहा है। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के दावेदारों ने पटना में डेरा डाल दिया है। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कुछ दावेदार तो दिल्ली में भी डेरा जमाए हुआ हैं। टिकट के लिए अप्लाई करने के बाद बड़े नेताओं के बीच लॉबिंग कर रहे हैं। कई जगह मौजूदा विधायकों की उम्मीदवारी का भी विरोध हो रहा है। इस बीच रविवार को पटना में बीजेपी के दफ्तर में भी टिकट की मारामारी दिखी। 

दरअसल, पार्टी ऑफिस में टिकट की चाह में आए कार्यकर्ताओं का हुजूम था। इस बीच लखीसराय विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट की दावेदार कुमारी बबीता (Kumari Babita) के समर्थकों ने काफी शोर शराबा किया। यहां तक कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की भी गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक रोके रखा। कायकर्ता लखीसराय के मौजूदा विधायक और मंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के टिकट काटने की मांग कर रहे थे। विजय सिन्हा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने बबीता को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। एनडीए (NDA) में टिकटों का बंटवारा नहीं हो पाया है इस वजह से पार्टी अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी नहीं कर पाया है। 

Latest Videos

आरजेडी में भी बढ़ रहा है बवाल 
उधर, बाराचट्टी विधानसभा से आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता भी पार्टी की मौजूदा विधायक समता देवी (Samata Devi) का टिकट काटने की मांग कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता समता देवी के खिलाफ जुलूस और नारेबाजी भी कर रहे हैं। ऐसे ही विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल है। इसमें लालू (Lalu Yadav) जिंदाबाद का नारा लगाने वाले आरजेडी कार्यकर्ता बाराचट्टी से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं। आरजेडी में करीब 11 हजार कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की है। जेडीयू (JDU) में भी तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट की मांग की है। 

एनडीए में नहीं हो पाया है समझौता 
एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम बात नहीं बन पाई है। चर्चा है कि लोकसभा की तर्ज पर ही इस बार विधानसभा के लिए एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा किया जाएगा। फॉर्मूला 50:50 का है। इसके तहत 123 सीटों पर जेडीयू के खाते में और 121 सीटें बीजेपी के खाते में जाने की चर्चा है। जेडीयू अपने खाते से हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) को जबकि बीजेपी अपने कोटे से चिराग पासवान (Chirag Paswan) की एलजेपी (LJP) को 25 से 30 सीटें दे सकती है। एनडीए और महागठबंधन (Mahagathbandhan) की ओर से कब सीट शेयरिंग की अनाउंसमेंट होगी इसका इंतजार है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल