नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में जब लालटेन का राज था कुछ भी नहीं किया गया था। लेकिन 15 साल पहले जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने आज तक कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा जिसमें विकास के काम नहीं हुए।
भागलपुर/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में जब लालटेन का राज था कुछ भी नहीं किया गया था। लेकिन 15 साल पहले जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने आज तक कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा जिसमें विकास के काम नहीं हुए। सड़क, पानी, बिजली और कानून व्यवस्था की बुनियादी जरूरत को पूरा किया और शिक्षा का स्तर सुधार कर लोगों को रोजगार दिए। नीतीश ने यह भी कहा कि विकास एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और अगर उनकी सरकार फिर बनी तो केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को और आगे लेकर जाएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा- "लालटेन का जमाना था। पहले क्या होता था। गरीब के बच्चे-बच्चियां 12वीं के बाद आगे पढ़ नहीं पाते थे। उनके लिए 4 लाख रुपये की मदद योजना शुरू की। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देना शुरू किया। जो आगे पढ़ नहीं सकते थे काम की तलाश में घर से बाहर जाना चाहते थे, ऐसे लोगों को दो साल तक एक-एक हजार रुपये महीना भत्ता दिया।"
10 लाख को दी स्किल ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने आगे कहा- "और जो काम करना चाहता हैं आज की तकनीकी के बारे में ज्ञान नहीं रहेगा तो कोई काम नहीं मिलेगा, उन्हें कंप्यूटर पर काम करना सिखाया। 10 लाख लोगों ने इसकी ट्रेनिंग ली।" भागलपुर की सभा में नीतीश ने कहा हमने हमेशा न्याय के साथ विकास किया। उन्होंने कहा- हम लोगों ने बिहार का कोई इलाका नहीं छोड़ा। हर प्रकार का काम किया। पहले मौका मिलता था तो लोग काम कर नहीं पाते थे।
वंचित समाज के लिए की हर कोशिश
नीतीश ने कहा- "जब बिहार में हमारी सरकार बनी तो हमने कहा- सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का हक है। पहले आपदा पीड़ितों के लिए क्या किया जाता था? लेकिन हमने इस दिशा में भी बहुत काम किया। एनडीए की सरकार में समाज के हर वर्ग के लिए जिस तरह से काम हुए उसे आज देखा जा सकता है। वंचित समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून और न्याय व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास हुए और इसे आगे भी जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा- "हमारी सरकार बनी तो बिहार के गांवों और शहरों में एनडीए सरकार की ओर से जो काम कराए गए हैं उनकी निगरानी और मेंटनेंस भी हमारी प्राथमिकता होगी।"
फोटो: भागलपुर रैली में नीतीश कुमार का स्वागत करते पार्टी नेता