जानें, क्यों सीएम नीतीश ने कहा- लोग मेरी आलोचना करेंगे, 24 घंटे नल का पानी देना ठीक है क्या?

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत जो काम हो रहा है उसे लेकर लोगों में प्रसन्नता है। फिर से नदियों के पानी को स्वच्छ रखने पर काम शुरू हुआ है। मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा रहा है यह बहुत अच्छी बात है। केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत जो भी योजनाएं बिहार में चल रही हैं उसे ससमय क्रियान्वित किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 11:43 AM IST / Updated: Sep 15 2020, 07:59 PM IST

पटना (Bihar ) । आज सीएम नीतीश कुमार  (CM Nitish Kumar) ने सबको कुछ देर के लिए हैरान कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण के लिहाज से यह सोचिए कि 24 घंटे नल का पानी उपलब्ध कराना उचित है क्या? हालांकि अगले ही पल सभी समझ गए आखिर सीएम कहना क्या चाहते हैं। दरअसल वह भूजल संरक्षण (Ground water conservation) की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि पानी की उपलब्धता के साथ भूजल स्तर पर भी सोचना जरूरी है। इस पर बहुत लोग मेरी आलोचना करेंगे। लेकिन, पर्यावरण की रक्षा के लिए हमलोगों को ध्यान देना है। बता दें कि सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा नगर विकास की सात योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में बोल कर रहे थे। 

सीएम ने बताया-कहां करें पानी का इस्तेमाल
मुख्यमंत्री ने हर घर नल का जल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 80 फीसद तक काम हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह औैर भी अधिक है। हमने देखा कि कुछ जगहों पर हर घर नल का जल के तहत जो पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, उससे लोग भैंस धोने लगे। इसके बाद मैंने सार्वजनिक रूप से यह कहना शुरू कर दिया कि पीने के पानी का इस्तेमाल जानवर को धोने या फिर सिंचाई के लिए नहीं करें।

नमामि गंगे और अमृत योजना से लोग प्रसन्न
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत जो काम हो रहा है उसे लेकर लोगों में प्रसन्नता है। फिर से नदियों के पानी को स्वच्छ रखने पर काम शुरू हुआ है। मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा रहा है यह बहुत अच्छी बात है। केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत जो भी योजनाएं बिहार में चल रही हैं उसे ससमय क्रियान्वित किया जाएगा।
 

Share this article
click me!