गरीबों के पक्ष में एनडीए (NDA) सरकार के काम को गिनाते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत के लिए बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जीतना जरूरी है।
अरवल/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। पहले ही दिन योगी ने तीन रैलियां कीं। योगी की पहली रैली यूपी के चंदौली जिले से सटे कैमूर में हुई। योगी को सुनने के लिए जनसभाओं में काफी लोग जुटे थे। गरीबों के पक्ष में एनडीए (NDA) सरकार के काम को गिनाते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत के लिए बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जीतना जरूरी है।
अरवल की सभा में योगी ने कहा- "एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है। लॉकडाउन में कुछ लोगों को तात्कालिक परेशानी हुई होगी। मगर हर गरीब की मदद के लिए सरकार ने प्रयास किए। केंद्र में पीएम मोदी जी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए प्रत्याशियों का यह अधिकार बनता है कि जनता उनके पक्ष में वोट करे।"
नक्सलवाद, अलगावाद कांग्रेस की देन, अब खत्म
योगी ने कहा- "मैं आपलोगों से पूछना चाहता हूं कि नीतीश से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। नक्सलवाद चरम पर था। बिहार में जातीय संघर्ष कराकर एक परिवार पूरी व्यवस्था पर हावी हो रहा था। नक्सलवाद, अलगावाद की समस्या कांग्रेस की देन है।"
गरीबों के लिए गिनाए मोदी सरकार के 6 काम
योगी ने कहा- "2014 में मोदी जी पीएम बनते हैं तो उन्होंने सबसे पहले जनधन खोलने का काम किया। फिर हर घर को शौचालय उपलब्ध कराया। तीसरा कदम उठाया- गरीबी रेखा के तहत आवास दिया। चौथा काम- गरीब के घर में रसोई का सिलेंडर पहुंचाया। पांचवा काम गरीब के लिए बिजली का निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध किया। छठा काम- गरीब को नेशनल पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन कार्ड की सुविधा का लाभ दिलाया। सातवां काम- हर गरीब को सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया। आठवां काम- हर किसान को 6 हजार रुपये सालाना देने का काम किया।"
इसलिए मोदी को लाना जरूरी
योगी ने कहा- "मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस-आरजेडी और भाकपा माले से पूछिए उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया? उन्होंने किया होता तो मोदी जी को करने की जरूरत नहीं पड़ती। आज मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है। मोदी के सपनों के भारत के लिए नीतीशजी को बिहार में एक बार फिर लाना है।"
अब जेएनयू में नहीं लगते भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे
रोहतास जिले की काराकट विधानसभा में योगी ने कहा- "कांग्रेस कालखंड में नरसंहार और भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आते थे। मोदी जी के आने के बाद बंद हो गया है। मोदीजी ने दूसरे कार्यकाल में सबसे पहला काम किया कश्मीर का घाव मिटा दिया।" योगी ने कहा- "अब पाकिस्तान परस्त आतंकी कश्मीर में आकर हमारे जवानों पर नाजायज हमला नहीं कर सकते। क्योंकि अगर करेगा तो भारत का जवान पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारेगा। अब नहीं कर पाएगा। अब नहीं कोई बोल सकता है जेएनयू में कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। अब मोदी जी के नेतृत्व में एक ही नारा लग रहा है एक भारत श्रेष्ठ भारत।"