कांग्रेस नेता एस मिश्र ने कहा कि मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हम ऐसे व्यक्ति को अपने उम्मीदवार के रूप में कैसे स्वीकार कर सकते हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को जवाब देना चाहिए।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections,) के लिए कांग्रेस (Congress)ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मशकूर अहमद उस्मानी (Mashkur Ahmed Usmani) का भी नाम शामिल है, जो जाले सीट चुनाव लड़ेंगे। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि उनपर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) का छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था।
कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता एस मिश्र ने कहा कि मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हम ऐसे व्यक्ति को अपने उम्मीदवार के रूप में कैसे स्वीकार कर सकते हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को जवाब देना चाहिए।
बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने किया वार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ऐसे उम्मीदवार को कैसे चुन सकती है, जिन्होंने अपने कार्यालय में जिन्नाह का पोस्टर लगाया था। क्या शरजील इमाम यहां चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि अब कांग्रेस को समझाने की जरूरत है।
कांग्रेस ने दी ये सफाई
कांग्रेस अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतर आई है। पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं मिलता तो बीजेपी ऐसी ही बात करती है। बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, जो पार्टी गांधी के हत्यारे गोडसे का महिमामंडन करती है, उसे सदन भेजती है वो आज सवाल कैसे खड़े कर रही है। उस्मानी ने कभी जिन्ना का महिमामंडन नहीं किया है।