डिप्टी CM सुशील मोदी का तूफानी दौरा, 1 दिन में दो जनसभाएं, लालू के जंगलराज पर तीखा हमला

सुशील मोदी ने दावा किया कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के काम में लोगों का भरोसा है। इस वजह से नीतीश के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 12:35 PM IST

पटना। बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना महामारी के बीच तूफानी दौरे पर हैं। पहले फेज के तहत आज दो सीटों पर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने आरजेडी के 15 साल के शासनकाल पर तीखा हमला किया। सुशील मोदी ने दावा किया कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के काम में लोगों का भरोसा है। इस वजह से नीतीश के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। 

सुशील मोदी वारसलीगंज और झंझारपुर में सभाएं कीं। दोनों सीटें एनडीए में बीजेपी के हिस्से में हैं। कोरोना के बावजूद सभाओं में ठीक-ठाक भीड़ थी। वारसलीगंज विधानसभा सीट पर पार्टी ने अरूणा देवी को जबकि झंझारपुर में नीतीश मिश्र को टिकट दिया है। सुशील मोदी ने दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। 

कल यानी 13 अक्तूबर को सुशील मोदी पटना में भी नामांकन और जनसभाओं में व्यस्त रहेंगे। सबसे पहले पटना सिटी में नन्द किशोर यादव के नामांक और सभा में शामिल होंगे। इसके बाद कारकट विधानसभा में राजेश्वर राज और रामगढ़ में अशोक सिंह के पक्ष में जनसभा संबोधित करेंगे। 
 

Share this article
click me!