चुनाव आयोग ने किया बदलाव, अब बड़े दलों के 30 और क्षेत्रीय पार्टियों के सिर्फ 15 होंगे स्टार प्रचारक

निर्वाचन आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि चुनाव के संबंधित चरण की अधिसूचना जारी होने के 10 दिन के भीतर पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंप सकती हैं। पहले उन्हें सात दिन का समय मिलता था।

पटना (Bihar) । निर्वाचन आयोग ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अब सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या में कटौती कर दी गई है। इससे अब बड़े दल के 30 और क्षेत्रीय दलों के 15 ही स्टार प्रचार होंगे। इतना ही नहीं खबर है कि Campaign शुरू करने के कम से कम 48 घंटे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आवेदन देना होगा।

कोरोना को देखते हुए लिया गया निर्णय
चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव में स्टार प्रचारकों की संख्या सीमित कर दी है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के लिए अधिकतम संख्या को 40 से घटाकर 30 कर दिया है। वहीं गैर मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड दलों के लिए संख्या को 20 से घटाकर 15 कर दिया है। 

Latest Videos

10 दिन पहले देनी होगी सूची
आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि चुनाव के संबंधित चरण की अधिसूचना जारी होने के 10 दिन के भीतर पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंप सकती हैं। पहले उन्हें सात दिन का समय मिलता था।

भारत में ये हैं 8 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा और एनपीपी।

चुनाव में डेढ़ लाख वाहनों का किया जाएगा इस्तेमाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में इस बार करीब डेढ़ लाख वाहनों की जरूरत होगी। इसका आकलन कर लिया गया है। पिछले चुनाव में 1 लाख 13 हजार वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन, इस बार कोरोना को ध्यान में रखकर बूथों की संख्या में करीब 45 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके लिए अतिरिक्त मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की भी आवश्यकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde