ज्यादा समय तक सीएम पद पर रहने की बात करें तो सिक्किम में पवन चामलिंग, पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु, अरुणाचल प्रदेश में जियांग अपांग, त्रिपुरा में मानिक सरकार और दिल्ली में शीला दीक्षित के नाम पर ये रिकार्ड हैं। बिहार में भी नीतीश कुमार से ज्यादा समय तक श्रीकृष्ण सिंह मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं।
पटना (Bihar )। बिहार में पहली बार सात दिन के सीएम बनने वाले नीतीश कुमार आज शाम सातवीं बार सीएम पद की शपथ लिए। इसके साथ ही वो लगातार चार बार मुख्यमंत्री बनने का भी रिकार्ड बनाएं। बताते चले कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने के रिकार्ड की बराबरी कर लिए हैं। ये रिकार्ड अभी तक सिर्फ गोवा के मुख्यमंत्री रहे प्रताप सिंह राणे (Rana Pratap Singh Rane) के पास है, जो 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में सात बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता को पीछे छोड़ा
बीजेपी समेत चार दलों के साथ बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार बनाने जा रहे नीतीश कुमार इस मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता को पीछे छोड़ देंगे। साल 2016 में निधन से पहले तक जयललिता अलग-अलग समय में कुल छह बार मुख्यमंत्री रहीं थीं। उक्त दोनों नेताओं के अलावा देश का कोई भी नेता किसी भी राज्य में इतनी अधिक बार मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी नहीं संभाल सका है।
कई नेताओं के पास लंबी अवधि तक सीएम रहने का रिकार्ड
ज्यादा समय तक सीएम पद पर रहने की बात करें तो सिक्किम में पवन चामलिंग, पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु, अरुणाचल प्रदेश में जियांग अपांग, त्रिपुरा में मानिक सरकार और दिल्ली में शीला दीक्षित के नाम पर ये रिकार्ड हैं। बिहार में भी नीतीश कुमार से ज्यादा समय तक श्रीकृष्ण सिंह मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं।
सबसे अधिक समय तक ये रहे मुख्यमंत्री
-पवन चामलिंग ने सिक्किम के सीएम पद की कु्र्सी पर 23 वर्ष चार महीने 18 दिन रहे।
-ज्योति बसु पश्चिम बंगाल में सीएम के रूप में 23 वर्ष चार महीने सात दिन का कार्यकाल पूरा किया था।
-जियांग अपांग भी अरुणाचल प्रदेश में 22 वर्ष सात महीने मुख्यमंत्री बने थे।
-मानिक सरकार भी त्रिपुरा में 20 साल तक सीएम थे।
-शीला दीक्षित 15 वर्ष 25 दिन दिल्ली की सीएम थी।
जानिए- कब से कब तक सीएम रहे नीतीश कुमार
3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक
24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक
26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक
22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक
20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक
27 जुलाई 2017 से 15 नवंबर 2020 तक
16 नवंबर 2020 से सातवीं पारी