किस मकसद से झारखंड के CM पहुंचे लालू के 'दरबार'? बिहार में तेजस्वी यादव ने बोला BJP पर हमला

आज लॉन्च हुए बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार (Atmnirbhar Bihar) कैम्पेन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने तंज़ कसा है। उन्होंने कहा पहले बीजेपी खुद को आत्मनिर्भर बनाए।  

पटना। दिग्गज बीजेपी (BJP) नेताओं के बिहार दौरे के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हुई है। एनडीए (NDA) के नेता मीटिंग, कैम्पेन की लोंचिंग में दिनभर सक्रिय नजर आए। आज महागठबंधन (Mahagathbandhan) के अगुआ दल आरजेडी (RJD) में बड़ी सक्रियता रांची में देखने को मिली। खुद झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से मुलाक़ात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इस बीच आज लॉन्च हुए बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार (Atmnirbhar Bihar) कैम्पेन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने तंज़ कसा है। 

बीजेपी ऑफिस में आज ही जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 'आत्मनिर्भर बिहार' कैम्पेन लॉन्च किया था। तेजस्वी ने इस पर तंज़ कसा, "बीजेपी 24 साल से उधार के चेहरों पर निर्भर है। बिहार में 15 साल से शासन करने के बाद राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का ख्याल आया। 15 साल तक आप लोगों को किसने रोका था।" तेजस्वी यादव एक पर एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग उठाई। 

बेवकूफ नहीं हैं बिहारी 
उन्होंने लिखा, "जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया। ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे। बिहारी बेवकूफ नहीं है।"  

लालू से मिलकर और क्या बोले हेमंत सोरेन? 
उधर, कुछ हफ्ते पहले ही रिम्स (RIMS) के पेड वार्ड से लालू को यहां केली बंगले में शिफ्ट किया गया है। उन पर बिहार चुनाव की वजह से राजनीतिक मुलाकातों और टिकट के दावेदारों के बीच 'दरबार' लगाने के आरोप भी लग चुके हैं। हेमंत सोरेन ने यहां आकर लालू यादव की तबियत का हाल लिया। इसके बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा, "लालू से बिहार की राजनीति पर भी बता हुई है। चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी।" हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि सीटों की शेयरिंग के बारे में जल्द ही मीडिया के जरिए जानकारी दे दी जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच