कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछे ये 10 सवाल, तेजस्वी ने ट्टीट कर जताई यह उम्मीद

Published : Oct 23, 2020, 12:07 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 05:53 PM IST
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से  पूछे  ये 10 सवाल, तेजस्वी ने ट्टीट कर जताई यह उम्मीद

सार

रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से जेडीयू-बीजेपी सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है? 40 में से 39 एमपी देने वाले बिहार को एनडीए ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?

पटना (Bihar ) । बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियां कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी कांग्रेस और आरजेडी के पक्ष में दो चुनावी रैली कर रहे हैं। वहीं, नेता विपक्ष और महागठबंधन के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने ट्टीट कर प्रधानमंत्री से सवाल किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से दस सवाल पूछे हैं। जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

कांग्रेस के दस सवाल
- बिहार में बिजली उत्पादन को लेकर झूठ क्यों बोला
-केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देती।
 -मोदी जी द्वारा घोषणा की गई 15 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पटना की सिसका लेन रिंग रोड कहां गुम हो गई।
-मोदी सरकार ने सियाराम को धोखा क्यों दिया मोदी जी द्वारा घोषणा किए गए बिहार में रामायण सर्किट के 100 करोड़ रुपए कहां गुम हो गए।
-बिहार के युवाओं को कौशल विकास का झूठा सपना क्यों दिखाया कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना के नाम पर मोदी सरकार ने झूठ क्यों परोसा।
 -गंगा मैया पर मनिहारी से झारखंड के साहिबगंज को जोड़ने वाली 2 हजार करोड़ के पुल की घोषणा पर मोदी जी ने वाहवाही तो खूब लूटी पर योजना को खत्म क्यों कर दिया।
-मोदी जी की घोषणा के अनुसार 5000 करोड़ की लागत से बनने वाली कोसी पुल और उचैत भगवती स्थान से मेसी सीता स्थान को जोड़ने वाली 5000 करोड़ की सड़क कहां खो गए।
-400 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार में पड़ने वाले श्री राम जानकी मार्ग और उत्तर प्रदेश सीमा से सीवान मधुबनी सीतामढ़ी भारत नेपाल सीमा तक बनने वाली फोर लेन सड़क का क्या हुआ।
-पिछले चुनाव में 500 करोड़ की लागत से भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर मोदी जी ने वोट और वाहवाही तो खूब लूटी पर आज तक भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी कि एक भी ईंट नहीं लगे।
-सीता मैया को लेकर मोदी सरकार की बेरुखी क्यों सीतामढ़ी के पुरौना में माता सीता के प्रकार के स्थल परिसर में भगवान राम माता सीता के जीवन पर बनने वाले संग्रहालय से मोदी सरकार से ने क्यों इंकार किया।

तेजस्वी कहा-उम्मीद है इन सवालों का जवाब देंगे प्रधानमंत्री
रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से जेडीयू-बीजेपी सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है? 40 में से 39 एमपी देने वाले बिहार को एनडीए ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?
 

 

Bihar में PM Modi की रैली... ये हैं भाषण की बड़ी बातें

"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान