गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, NDA की सरकार बनी तो लव जिहाद-आबादी रोकने के लिए बिहार में कानून

गिरिराज ने कहा कि इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो वो नीतीश कुमार से भी बात करेंगे। गिरिराज पहले भी कानून बनाकर लव जिहाद और बढ़ती आबादी को रोकने की बात करते रहे हैं।

पटना। विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि राज्य में अगर एनडीए की सरकार बनी तो लव जिहाद और आबादी को रोकने के लिए कानून बनाए जाएंगे। एक टीवी इंटरव्यू में गिरिराज ने कहा कि इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो वो नीतीश कुमार से भी बात करेंगे। गिरिराज पहले भी कानून बनाकर लव जिहाद और बढ़ती आबादी को रोकने की बात करते रहे हैं।

आखिरी फेज का कैम्पेन खत्म होने से पहले गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने एबीपी न्यूज से बढ़ती आबादी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा- इसके लिए कानून बनाना जरूरी है। यह भी कहा- "लव जिहाद गंभीर समस्या है और इसे रोकने के लिए बिहार में एनडीए की सरकार में कानून बनाया जाएगा।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो खुद इस बारे में नीतीश कुमार से मिलकर चर्चा करेंगे।   

Latest Videos

मोदी के नाम पर जनता दे रही वोट 
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है। पीएम मोदी के नाम पर बिहार की जनता हमें वोट दे रही है। बिहार नहीं चाहता कि जंगलराज का शासन फिर से आए। महागठबंधन के सीएम फेस पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा- "तेजस्वी यादव ने अपने माता पिता को भुला दिया। लालू यादव और राबड़ी देवी को पोस्टर तक में जगह नहीं दी गई।" 

एनडीए में शामिल हैं चार दल 
बिहार में पिछले काफी वक्त से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। इस बार एनडीए में बीजेपी-जेडीयू के अलावा हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी भी शामिल है। एनडीए राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ रहा है। बताते चलें कि आखिरी फेज का मतदान 7 नवंबर को है। 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। 

(फोटो: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गिरिराज सिंह।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'