
समस्तीपुर (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की वोटिंग ने राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया, जो कहते थे कोरोना के बीच चुनाव नहीं हो सकता। हर ओर से संदेश आ रहा पहले फेज में एनडीए ने बाजी मार ली है। पीएम ने कहा आप मुझे बताइए, जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या।
जंगल राज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है। सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना उनका बना।
पीएम ने बाताया एनडीए का मंत्र
पीएम ने कहा कि एनडीए का का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। एनडीए सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट ना जाए। सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए। यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है।
इसलिए वो लोग करते हैं विरोध
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का नया फंड बनाया है। इससे यहां के किसानों, मछुवारों, पशुपालकों को भी बहुत लाभ होगा। लेकिन, जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो,जो निर्णय सिर्फ अपने स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए लेते हों, वो ऐसे हर प्रयास का विरोध ही करेंगे। आज देश में कृषि क्षेत्र हो या देश की सुरक्षा से जुड़े काम, ये हर बात का विरोध कर रहे हैं।
तब कहा थे ये लोग
प्रधानमंत्री ने कहा याद रखिए, जब कोरोना का संकट सबसे ज्यादा था, जब पूरा बिहार कोरोना से लड़ रहा था, तब ये लोग कहां थे? इन्हें आपके विकास से नहीं, सिर्फ अपने विकास से लेना-देना है। यही इनकी सच्चाई है, यही इनका तौर-तरीका है, यही इनकी ट्रेनिंग है।
हर हर्वे में बन रही एनडीए की सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अगर हर आंकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं। आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नीतीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है।
एक तरफ लोकतंत्र गठबंधन, दूसरी ओर पारिवारिक गठबंधऩ
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन है।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने सुनाई बिहार में जंगलराज की ये कहानी, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज
-पीएम मोदी ने बिहार में कही 10 ये बड़ी बातें, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज
-बिहार में पीएम मोदी, कहा- मां, तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।