सार
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था। दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।
पटना (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi,)की आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं हो रही हैं। एनडीए (NDA) की ओर से उनकी पहली रैली छपरा (Chhapra) में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान से साफ हो रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बन रही है। इसके संकेत मिल रहे हैं, जिसके पहले चरण में मतदान करने वालों को ह्दय से धन्यवाद देता हूं। बता दें कि दूसरी समस्तीपुर (Samastipur, तीसरी पूर्वी चंपारण (East Champaran) और चौथी रैली बगहा Bagaha) में होगी। प्रधानमंत्री दूसरे और तीसरे चरण के मतदाताओं से भाजपा, जदयू, वीआइपी और हम प्रत्याशियों की जिताने की अपील करेंगे। समस्तीपुर और बगहा में नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी रहेंगे। प्रधानमंत्री की रैली के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अहम यह है कि डेढ़ हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री तीसरी बार बिहार आ रहे हैं। बता दें कि अब तीन नवंबर को मतदान के बीच प्रधानमंत्री की दो रैली सहरसा और फारबिसगंज में होगी।
तेजस्वी को बताया जंगल राज का युवराज
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार फिर डबल-डबल युवराज को हारने की बारी आ गई है, जो हाल उत्तर प्रदेश में डबल युवराज का हुआ, अब यही बिहार में होने जा रहा है। पीएम ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष बौखला गया है।
बौखलाहट में मोदी को दे रहे गाली
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के प्रति आपका यह प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। उनकी रात की नींद उड़ गई है। उनकी हताशा, निराशा, बौखलाहट बिहार की जनता बराबर देख रही है। उनके चेहरे से हंसी गायब हो गई है। वे इतने बौखला गए हैं कि अब उन्होंने मोदी को भी गाली देने लगे हैं। ठीक है मुझे गाली दे दीजिए, जो मन आए बोलिए, लेकिन अपना गुस्सा बिहार के लोगों पर मत उतारिए।
तीन दिन देखे गए वीडियो की सुनाई कहानी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन दिन पहले मैंने एक वीडियो सोशल मीडिया में देखा है। शायद आपने भी देखा हो। इस वीडियो में एक महिला से पूछा जाता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देवू। तब उस गांव की महिला ने इस सवाल का एक सांस में जवाब दिया कि सारे विपक्ष की बोलती बंद कर दी। महिला ने कहा कि मोदी राशन, बिजली, पेंशन, गैस दिया। उनका के वोट न देवे त का तोहरा के देव। पीएम ने कहा कि आज बिहार की बेटियां एनडीए के विरोधियों से यही पूछ रहीं हैं कि यह सब मोदी की नहीं आपकी ताकत है।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बिहार में कही 10 ये बड़ी बातें, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज
बिहार: पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी के 11 सवाल, पूछा- चपरासी का फॉर्म क्यों भर रहे इंजीनियर
पीएम मोदी ने सुनाई बिहार में जंगलराज की ये कहानी, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज