
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। आरजेडी भी सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है। लेकिन, टिकट की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के बाहर हंगामा कर रहे RJD के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जाता है कि ये लाठीचार्ज बत्ती बुझाने के बाद अंधेरे में की गई, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और ई कार्यकर्ताओं जख्मी हो गए।
क्यों तेजस्वी से मिलना चाहते थे कार्यकर्ता
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर पहुंचे थे। राजद के कार्यकर्ता महेश राय के लिए परसा विधानसभा सीट से टिकट की मांग रहे थे। वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते थे। टिकट मांग को लेकर राबड़ी आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बैरेकेटिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की।
ऐसे किया गया लाठीचार्ज
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने वहां लाइट बंद कर दिया, जिसके बाद अंधेरे में उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। इससे कई कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। बता दें कि ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हर प्रतिदिन चलता है। राबड़ी आवास के बाहर ये नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की मांग को लेकर नारे लगाते हैं और अपना टिकट कंफर्म कराने के लिए दावेदारी के साथ-साथ हंगामा और नारेबाजी भी करते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।