बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी से मिलकर टिकट मांगने आए थे RJD कार्यकर्ता, लाइट बुझाकर लाठीचार्ज; भगदड़

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर पहुंचे थे। राजद के कार्यकर्ता महेश राय के लिए परसा विधानसभा सीट से टिकट की मांग रहे थे। वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते थे। टिकट मांग को लेकर राबड़ी आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बैरेकेटिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 4:57 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 11:22 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। आरजेडी भी सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है। लेकिन, टिकट की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के बाहर हंगामा कर रहे RJD के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जाता है कि ये लाठीचार्ज बत्ती बुझाने के बाद अंधेरे में की गई, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और ई कार्यकर्ताओं जख्मी हो गए।

क्यों तेजस्वी से मिलना चाहते थे कार्यकर्ता 
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर पहुंचे थे। राजद के कार्यकर्ता महेश राय के लिए परसा विधानसभा सीट से टिकट की मांग रहे थे। वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते थे। टिकट मांग को लेकर राबड़ी आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बैरेकेटिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। 

Latest Videos

ऐसे किया गया लाठीचार्ज
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने वहां लाइट बंद कर दिया, जिसके बाद अंधेरे में उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। इससे कई कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। बता दें कि ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हर प्रतिदिन चलता है। राबड़ी आवास के बाहर ये नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की मांग को लेकर नारे लगाते हैं और अपना टिकट कंफर्म कराने के लिए दावेदारी के साथ-साथ हंगामा और नारेबाजी भी करते हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts