तेज होने लगी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग, पहली बार चिराग पासवान ने NDA में खारिज की 'झगड़े' की बात

एलजेपी चीफ चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) ने महाराष्ट्र में लचर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस-एनसीपी के सहयोग से चल रही उद्धव ठाकरे सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। 

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar polls 2020) से पहले सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस  (Sushant Singh Rajput death case) की तरह कंगना रनौट (Kangana Ranaut) के ऑफिस तोड़े जाने के बाद बिहार में मामला राजनीतिक रूप से तूल ही पकड़ते जा रहा है। राज्य में कथित तौर पर शिवसैनिकों (Shiv sena) की ओर से नौसेना के एक पूर्वअफसर के साथ हिंसक बदतमीजी के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया समाने आ रही है। एलजेपी चीफ चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) ने महाराष्ट्र में लचर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस-एनसीपी (CONGRESS-NCP) के सहयोग से चल रही उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Government) को बर्खास्त करने की मांग की है। महाराष्ट्र के साथ ही एनडीए (NDA) में शामिल दलों के बीच अब राष्ट्रपति शासन (demand for president rule in Maharashtra) लगाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है।  बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) पहले ही यह मांग करते आए हैं। 

एक दिन पहले ही बीएमसी (BMC) द्वारा कंगना का ऑफिस गिराए जाने के बाद भी एलजेपी नेता ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया था। अब उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जिस तरह शिवसैनिक उपद्रव कर लोगों को निशाना बना रहे हैं उसे देखते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। बताते चलें कि सुशांत केस में चिराग समेत एनडीए के तमाम नेता महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ एकजुट दिख रहे हैं। आरपीआई के दिग्गज नेता रामदास आठवले (Ramdas Athawale) भी कंगना के घर पहुंचकर समर्थन जता चुके हैं। चिराग, सुशांत केस में लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने उद्धव सरकार पर मामले की लीपापोती का आरोप भी लगाया है। 

क्या नौसेना के पूर्व अफसर का मामला? 
एक दिन पहले सोशल मीडिया पर नौसेना के एक पूर्व अफसर के साथ हिंसा का वीडियो वायरल हुआ था। मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बुजुर्ग मदन शर्मा (EX navy officer attacked by Shiv Sena) को पीटा। उनका अपराध यह था कि उन्होंने उद्धव ठाकरे से जुड़ा एक व्यंग्य मैसेज फारवर्ड किया आता। मदन शर्मा (Madan sharma) को काफी चोटें आई हैं। उनकी आंखों पर चोट साफ देखी जा सकती है। कंगना ने बुजुर्ग की फोटो साझा कर उद्धव सरकार पर निशाना साधा था। इस मामले में शिवसेना के 4 कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार किया है। कंगना का ऑफिस ढहाने, पत्रकारों की गिरफ्तारी और बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद उद्धव सरकार के खिलाफ माहौल और गरम हो गया है। 

जेपी नड्डा के आते ही नर्म पड़े स्वर 
उधर, एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से उलझते नजर आ रहे चिराग के स्वर नर्म पड़ते दिख रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) के बिहार दौरे के बाद हाल में पहली बार चिराग ने कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर किसी सहयोगी के बीच कोई झगड़ा नहीं है। पासवान ने कहा कि बीजेपी जो भी फैसला लेगी वह मानने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व पर उन्हें और एलजेपी (LJP)  को पूरा भरोसा है। एलजेपी पीएम मोदी की वजह से ही गठबंधन में है। माना जा रहा है कि बीजेपी के जमीनी कैम्पेन को धार देने के अलावा जेपी नड्डा, नीतीश-चिराग के झगड़े को खत्म करने का टास्क लेकर दिल्ली से बिहार आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश से मीटिंग के बाद इसके हल हो जाने की चर्चाएं हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts