LJP ने जारी की पहली लिस्ट, 42 उम्मीदवारों के नाम, JDU के खिलाफ BJP के बागी लड़ेंगे चिराग की जंग

Published : Oct 08, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 11:53 AM IST
LJP ने जारी की पहली लिस्ट, 42 उम्मीदवारों के नाम, JDU के खिलाफ BJP के बागी लड़ेंगे चिराग की जंग

सार

एलजेपी इस बार जेडीयू कोटे की सभी 122 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। जेडीयू कोटे की कुछ सीटों पर चिराग पासवान ने बीजेपी से आए दिग्गजों को टिकट दिया है। 

पटना। विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) के लिए लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) ने पहली किस्त में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी इस बार जेडीयू (JDU) कोटे की सभी 122 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। जेडीयू कोटे की कुछ सीटों पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बीजेपी (BJP) से आए दिग्गजों को टिकट दिया है। हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोई बागी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

एलजेपी पहले एनडीए में ही शामिल थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मतभेदों के बाद चिराग अलग हो गए और अकेले लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने चुनाव बाद बीजेपी के साथ सरकार बनाने की भी घोषणा की थी। एलजेपी बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काम को लेकर मैदान में उतर रही है। पार्टी ने बीजेपी की आपत्ति के बावजूद मोदी के काम और उनकी फोटो इस्तेमाल करने की बात कही है। पार्टी ने कहा है- पीएम पूरे देश के हैं। 

बीजेपी के किन बागियों को कहां से टिकट? 
बीजेपी के दिग्गज नेता और झारखंड के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह को दिनारा से, बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उषा विद्यार्थी को पालीगंज से, कई बार बीजेपी के विधायक रहे रामेश्वर चौरसिया को सासाराम से टिकट दिया गया है। 

 

चिराग ने क्या कहा? 
पार्टी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए चिराग पासवान ने कहा- "लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी बधाई। बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है। जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना। पापा की सेहत ज्यादा खराब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं। पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच रहूंगा। आप सबको अग्रिम बधाई।" 

बताते चलें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण के तहत आज नामांकन की तारीख खत्म हो गई है। नतीजे अगले महीने 10 नवंबर को आएंगे।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी