औरंगाबाद जिले की रैली में जनसैलाब, वीडियो साझा कर तेजस्वी यादव ने कहा- तय है नीतीश की विदाई

औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा की रैली की वीडियो साझा करते हुए उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है। 

औरंगाबाद/पटना। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Mahagathbandhan CM face) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Polls 2020) के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। जनसभाओं में जुटने वाली भीड़ से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा की रैली की वीडियो साझा करते हुए उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है। 

रैली के वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी ने लिखा- लोगों का ये जनसैलाब बिहार में बदलाव, विकास, रोजगार और नकारियों के लिए खड़ा है। 15 साल की अयोग्य एनडीए सरकार ने बिहार को बर्बाद किया। समूचे बिहार में लोगों के 
उत्साह विनम्रता का आभारी हूं।"  तेजस्वी ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वो 'नीतीश की विदाई तय है' का नारा लगवाते दिख रहे हैं। तेजस्वी के साथ सभा में मौजूद भीड़ भी नीतीश की विदाई तय है चिल्लाती नजर आई। 

Latest Videos

हर दूसरे परिवार में पलायन 
तेजस्वी लगातार अपनी सभाओं में बिहार की बदहाली का मुद्दा उठा रहे हैं। आरजेडी ने एनडीए राज में बिहार से पलायन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। पलायन को लेकर तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के लिए बिहारी पलायन कर रहे हैं। राज्य का हर दूसरा परिवार पलायन कर रहा है। 

पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने का वादा 
राज्य में  उन्होंने महागठबंधन के घोषणापत्र में 25 सूत्री वादे किए हैं। इसमें विकास के अन्य वादों के अलावा रोजगार का मुद्दा अहम है। तेजस्वी ने वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही वो कैबिनेट की पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरियां देने का काम करेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules