औरंगाबाद जिले की रैली में जनसैलाब, वीडियो साझा कर तेजस्वी यादव ने कहा- तय है नीतीश की विदाई

औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा की रैली की वीडियो साझा करते हुए उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है। 

औरंगाबाद/पटना। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Mahagathbandhan CM face) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Polls 2020) के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। जनसभाओं में जुटने वाली भीड़ से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा की रैली की वीडियो साझा करते हुए उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है। 

रैली के वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी ने लिखा- लोगों का ये जनसैलाब बिहार में बदलाव, विकास, रोजगार और नकारियों के लिए खड़ा है। 15 साल की अयोग्य एनडीए सरकार ने बिहार को बर्बाद किया। समूचे बिहार में लोगों के 
उत्साह विनम्रता का आभारी हूं।"  तेजस्वी ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वो 'नीतीश की विदाई तय है' का नारा लगवाते दिख रहे हैं। तेजस्वी के साथ सभा में मौजूद भीड़ भी नीतीश की विदाई तय है चिल्लाती नजर आई। 

Latest Videos

हर दूसरे परिवार में पलायन 
तेजस्वी लगातार अपनी सभाओं में बिहार की बदहाली का मुद्दा उठा रहे हैं। आरजेडी ने एनडीए राज में बिहार से पलायन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। पलायन को लेकर तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के लिए बिहारी पलायन कर रहे हैं। राज्य का हर दूसरा परिवार पलायन कर रहा है। 

पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने का वादा 
राज्य में  उन्होंने महागठबंधन के घोषणापत्र में 25 सूत्री वादे किए हैं। इसमें विकास के अन्य वादों के अलावा रोजगार का मुद्दा अहम है। तेजस्वी ने वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही वो कैबिनेट की पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरियां देने का काम करेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi