आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में औपचारिक तरीके से एनडीए की घोषणा की जाएगी। बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं।
पटना। पहले फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख नजदीक है। मगर एनडीए (NDA) में अब तक सीटें चिन्हित नहीं हो पाई है। हालांकि जेडीयू (JDU) और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) ने पहले फेज के लिए नेताओं को सिंबल दे दिया है। आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में औपचारिक तरीके से एनडीए की घोषणा की जाएगी। बीजेपी (BJP) ने भी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बीजेपी ने कुछ लोगों को पार्टी का सिंबल दे दिया है।
इस बीच मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के भी एनडीए में आने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटे से वीआईपी की एनडीए में एंट्री होगी। पहले एलजेपी से समझौते में देरी और अब साहनी की वजह से बीजेपी ने सीटों का बंटवारा नहीं किया है। एनडीए में 50:50 के फॉर्मूले में बंटवारा हुआ है। इसके तहत 122 सीटें जेडीयू और 121 सीटें बीजेपी के पास हैं। जेडीयू अपने हिस्से से HAM को और बीजेपी अपने कोटे से साहनी की सीट देगी।
कद्दावरों के हाथ से निकला टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी के कई कद्दावर भी टिकट लेने के लिए कतार में थे। लेकिन चर्चाओं की मानें तो कई कद्दावरों को टिकट नहीं मिले हैं। कई बुजुर्ग विधायकों के भी टिकट काट दिए गए हैं। हालांकि पार्टी ने इस बार सभी मंत्रियों का टिकट बहाल रखा है। दावेदारों के नाम पर दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि करीब 70 से 80 प्रत्याशियों के नाम पर समिति ने अपनी मुहर लगा दी है। इस बार दावेदारों की जीत की क्षमता और उम्र पर भी खास ध्यान दिया जा रह है।
जेडीयू की वजह से कटेंगे मौजूदा विधायकों के टिकट
पिछली बार जेडीयू एनडीए से अलग थी और कई जगह जेडीयू-बीजेपी उम्मीदवारों का आमना-सामना था। इसमें बीजेपी के कई विधायक जीते भी थे। मगर जेडीयू के एनडीए में आने के बाद इन सीटों पर पेंच फंस गया है। चर्चा है कि बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों का टिकट जेडीयू से समझौते की वजह से कट गया है। बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों को भी टिकट दिया जा सकता है।