नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री- किया एनडीए सरकार बनने का दावा

जेडीयू चीफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दावा किया कि बिहार में अच्छे काम की वजह से एनडीए सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 12:12 PM IST / Updated: Oct 12 2020, 06:13 PM IST

पटना। जेडीयू चीफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दावा किया कि बिहार में अच्छे काम की वजह से एनडीए सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। विपक्ष पर करारा हमला करते हुए नीतीश ने निश्चय संवाद में बिहार में एनडीए सरकार के काम को गिनाया। चुनाव की घोषणा के बाद ये नीतीश की दूसरी वर्चुअल रैली है। 

नीतीश की वर्चुअल रैली पार्टी कार्यालय से हुई। इसे पार्टी के सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया। रैली से पहले नीतीश ने अपनी कैबिनेट के मंत्री विनोद सिंह के निधन पर शोक जताया। नीतीश ने कहा- बिहार में पहले काम नहीं होता था। आपदा के समय पीड़ितों को भटकना पड़ता था। लालू-राबड़ी देवी के शासन पर अटैक करते हुए नीतीश ने कहा- 15 साल तक पति-पत्नी का राज था। तब एक महीने में बिहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 39 लोग जाते थे। हमारी सरकार ने मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था की तो अब एक महीने में औसतन 10 हजार लोग स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचते हैं।

Latest Videos

बिहार में महिला-पुरुष दोनों का योगदान 
राज्य के विकास में महिला पुरुष के योगदान को लेकर उन्होंने कहा- "दोनों मिलकर काम करते हैं तभी राज्य का विकास तेजी से होता है। मैं तो राज्यसभा, लोकसभा में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने के पक्ष में हूं। पार्टी में हमने महिलाओं को टिकट दिया है। लड़कियों को स्कूल पहुंचाया है। पोशाक और साइकिल योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है।"
नीतीश का पूरा लाइव भाषण नीचे ट्वीट में है :- 

आज नीतीश की वर्चुअल रैली ग्यारह विधानसभा सीटों को लेकर फोकस थी। नीतीश से पहले रैली को पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया। ये पहले फेज की सीटें हैं। मंगलवार को भी नीतीश निश्चय संवाद के तहत एनडीए उम्मीदवारों के लिए मुहिम चलाएंगे। मंगलवार को दो चरणों में रैली होगी। पहला चरण सुबह और दूसरा चरण दोपहर बाद 4 बजे शुरू होगा। 14 अक्तूबर से नीतीश की जनसभाओं का भी दौर शुरू होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt