तारीखों की घोषणा नहीं हुई, उससे पहले ही बिहार चुनाव के लिए पप्पू यादव ने जारी किया घोषणापत्र

पप्पू यादव ने अपने प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताया। साथ ही कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए जाप प्रतिबद्ध है। बिना किसी का नाम लिए कहा कि बिहार को 30 साल तक 'दो भाइयों' ने लूटा है। आज एक सेवक और बिहार के बेटे के रूप में मैं एक कार्यकाल मांग रहा हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 12:54 PM IST / Updated: Sep 25 2020, 11:29 AM IST

पटना (bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) से अभी अधिसूचना जारी ही नहीं हुई। वहीं, चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच जाने लगी हैं। आज जन अधिकार पार्टी (जाप) (Jan Adhikar Party) ने अपना 'प्रतिज्ञा पत्र' (चुनावी मैनिफेस्टो) जारी कर दिया। इस मैनिफेस्टो को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने शपथ पत्र के साथ जारी किया है।

सुशांत के नाम पर फिल्म सिटी का वादा
पप्पू यादव ने कहा कि आज पहली बार राजनीति शास्त्र नहीं समाज शास्त्र के रूप में प्रतिज्ञा पत्र लाया गया है। मैं वादा करता हूं कि सत्ता में आया तो सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म सिटी के निर्माण कराया जाएगा।

कुछ ऐसे किए गए वादे
-सभी समुदायों को समान हक और सम्मान देने के लिए सभी वर्गों से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 
-इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को बाइक और छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा।
-प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक सभी के लिए समान और नि:शुल्क शिक्षा होगी।
-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन की राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया जाएगा।
-हर जिले में खेल-कूद के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा।
-तीन साल के अंदर हर अनुमंडल में 300 बेड का अस्पताल बनवाया जाएगा।
-मिड डे मील रसोइयां, विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज और आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाया जाएगा।
-वृद्ध और विधवा पेंशन समेत सभी प्रकार के पेंशन की राशि को 500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
-वित्त रहित प्रोफेसर, गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर, निविदा, संविदा, नियोजित पर बहाली नहीं होगी, बल्कि सभी की स्थाई नियुक्ति की जाएगी।

खुद को बताया बिहार का बेटा, मांगा 5 साल
पप्पू यादव ने अपने प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताया। साथ ही कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए जाप प्रतिबद्ध है। बिना किसी का नाम लिए कहा कि बिहार को 30 साल तक 'दो भाइयों' ने लूटा है। आज एक सेवक और बिहार के बेटे के रूप में मैं एक कार्यकाल मांग रहा हूं। 

Share this article
click me!