गया में PM मोदी का वादा- NDA की सरकार बनी तो हर घर और खेत तक पानी, स्वामित्व कार्ड से बदलेगा बिहार

Published : Oct 23, 2020, 12:03 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 04:41 PM IST
गया में PM मोदी का वादा- NDA की सरकार बनी तो हर घर और खेत तक पानी, स्वामित्व कार्ड से बदलेगा बिहार

सार

पीएम मोदी ने स्वामित्व कार्ड योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर इसे बिहार में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा- इस योजना से हमारे गांवों में अनेक विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी। 

गया/भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव कैम्पेन में आज सासाराम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली से एक साथ कई संदेश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सासाराम की पहली सभा में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत के लिए नीतीश कुमार का फिर सत्ता में आना बहुत जरूरी है। सासाराम की रैली के बाद पीएम मोदी गया में रैली शुरू करने वाले हैं। गया की रैली में एनडीए के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा चीफ जीतनराम मांझी मौजूद रहें। आइए जानते हैं गया रैली में मोदी के भाषण की 8 बड़ी बातें। 

#1. स्वामित्व योजना के फायदे गिनाए, बिहार में करेंगे लागू 
गया की रैली में पीएम मोदी ने स्वामित्व कार्ड योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर इसे बिहार में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा- "इस योजना से हमारे गांवों में अनेक विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी। इसमें मिलने वाले प्रॉपर्टी कार्ड बिना किसी विवाद के प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का रास्ता साफ करेगा। लोग अपने घर पर कब्जे की आशंका के बगैर कहीं भी आ जा सकेंगे। इसके जरिए गांव के घरों पर भी बैंक से आसानी से लोन मिल सकेगा। एनडीए सरकार बनने के बाद इसे बिहार में लागू किया जाएगा, अभी 6 राज्यों में प्रोजेक्ट लागू किया गया।" 

#2. विपक्ष पर ऐसे साधा निशाना 
मोदी ने कहा- "अब भ्रष्टाचार का बोलबाला खत्म हो गया है। बेईमानी करने वालों को 100 बार सोचना पड़ता है। इसलिए इन लोगों को सुधार पसंद नहीं आ रहा है। सत्ता में रहे इन लोगों को आज दिक्कत हो रही है। यही कारण है कि ये सरकार की हर योजना सुधार का विरोध कर रहे हैं।" 

#3. बिहार को नहीं बनने देंगे बीमार 
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- "ये लोग (विपक्ष) कुछ भी कर लें, अब बिहार सुधार की राह पर है। इसे बीमार नहीं होने दिया जाएगा। हमारा फोकस राज्य के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर है।" बिहार की परियोजनाओं को गिनाते हुए पीएम ने बताया- "बिहार की सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। पानी की कमी पर प्राथमिकता से काम हो रहा है। सिंचाई योजना के तहत पिछले कुछ सालों में बिहार में हजारों हेक्टर से ज्यादा भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया गया है। हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।" 
 
#4. कोरोना में भी नीतीश ने पहुंचाया पेयजल 
मोदी ने कहा- "लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से मैंने कहा था कि आपको पीने के पानी का समाधान देकर रहेंगे। जल जीवन मिशन का काम तेजी से चल रहा है। नीतीश के नेतृत्व में 60 लाख से ज्यादा लोगों तक इसका फायदा पहुंचाया गया। वो भी कोरोना काल में। हम वादा करते हैं कि एनडीए सरकार में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।" 
 
#5. अधूरी परियोजनाओं को किया पूरा 
मोदी ने बिहार की अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने करने की बात काही। पीएम ने कहा- "उत्तर कोइल परियोजना में 4 दशक पहले काम शुरू हुआ था। सरकारें आई-गई लेकिन वो काम कभी पूरा नहीं हुआ। 40 साल बाद परियोजना को पूरा करने का काम एनडीए सरकार ने ही किया। इससे हजारों हेक्टर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिली।"

#6. पर्यटन को बढ़ाने का संकल्प  
मोदी ने कहा कि पर्यटन के जरिए बिहार को दुनिया को नक्शे पर लाएंगे। इस दिशा में एनडीए सरकार के काम को गिनते हुए पीएम ने कहा- "दुनिया में कोई जगह हो लोग वहां जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें सुविधाएं मिले। सड़कें अच्छी हों, रहने का इंतजाम अच्छा हो। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बौधगया में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। एनडीए सरकार कुशीनगर, बोधगया में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट बना रही है। जब हवाई मार्ग से ये दोनों पवित्र स्थान जुड़ेंगे इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। सुविधाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।"

#7. बताया बिहार में एनडीए सरकार क्यों जरूरी 
पीएम मोदी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा- "जिन आशाओं के साथ केंद्र मे मौका दिया बिहार में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के गठबंधन यानी एनडीए की सरकार को जिताना जरूरी है। नीतीश जी की अगुआई में बेहतर तालमेल वाली, तेजी से काम करने वाली सरकार बने इसके लिए आपको मतदान जरूर करना है। कोरोना से बचाने के लिए इस बार बहुत सारी सावधानियां रखनी है। वोट इसलिए जरूरी है कि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए। मैं यहां आने के लिए आप सबका बहुत आभार प्रकट करता हूं।"

#8. देश के विकास में लगा है बिहार का खून पसीना 
पीएम ने  कहा, "बिहार का खून पसीना देश के हर हिस्से के विकास में लगा है। एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किए। एलपीजी सिलेन्डर, लोगों को मकान देने, गांव और घरों में बिजली दी जा रही है, हर गरीब को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। जिनके पास संसाधन नहीं थे उनके सपनों के लिए मुद्रा ऋण का फैसला हौसला बढ़ा रहा है। जिन लोगों ने कभी बैंक में कदम नहीं रखे थे, जनधन के जरिए गरीबों-किसानों के खातों में सीधे पैसे दिए गए।"

इस लिंक पर क्लिक कर गया की रैली को सुनें लाइव 

सासाराम की रैली में प्रधानमंत्री ने क्या कहा यहां क्लिक कर सुनिए 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान