PM मोदी ने लोगों की बढ़ी उम्मीदों के लिए दी नीतीश को बधाई, कहा- NDA में पूरा होगा आकांक्षी बिहार का सपना

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के तमाम आरोपों की हवा निकाल दी। मोदी ने कहा- बिहार में लोगों की आकांक्षा बढ़ी है जो स्वाभाविक भी है। लोग ज्यादा से ज्यादा चीजें पाना चाहते हैं। इस आकांक्षा के लिए नीतीश कुमार बधाई के पात्र में हैं। 

पटना। बिहार में विधानसभा कैम्पेन के लिए पटना की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के तमाम आरोपों की हवा निकाल दी। मोदी ने कहा- बिहार में लोगों की आकांक्षा बढ़ी है जो स्वाभाविक भी है। लोग ज्यादा से ज्यादा चीजें पाना चाहते हैं। इस आकांक्षा के लिए नीतीश कुमार बधाई के पात्र में हैं। मोदी ने कहा- बिहार में एनडीए के 15 साल के शासन की वजह से ये आकांक्षा बढ़ी है और इसे एनडीए की पारदर्शी सरकार ही पूरा करेगी। डिजिटल इंडिया के नारे के साथ मोदी ने पटना में युवाओं को लेकर विपक्ष के तमाम आरोपों पर तार्किक जवाब दिए। 

पीएम ने कहा- "सुशासन एक लंबी प्रक्रिया है। बीते सालों में देश और बिहार के युवाओं की यही आकांक्षा और अपेक्षा बढ़ी है जो स्वाभाविक है। जो कभी वंचित था अभाव में था निराश था वो अब आकांक्षी बन गया है। ये बिहार की और एनडीए सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है। इसके लिए मैं नीतीश जी को बधाई देता हूं।" 

Latest Videos

#1. अब अंधेरा छंट गया है, लालटेन नहीं एलईडी की जरूरत 
मोदी ने कहा- "अटल जी कभी कहते थे- बिहार में बिजली की परिभाषा है जो आती है कम है और जाती ज्यादा है। लालटेन का अंधेरा अब छंट चुका है। अब बिहार की आकांक्षा बिजली के एलईडी बल्ब की है। पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना मुश्किल था। अब मेडिकल कॉलेज की आकांक्षा है। पहले गांव में खड़ंजा की मांग होती थी, अब चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है। बिहार के गरीब की आकांक्षा, मध्यम वर्ग की आकांक्षा कौन पूरी कर सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को लूटा और बीमार बनाया। क्या वो लोग काम कर सकते हैं।" 

#2. एनडीए ने हर वर्ग और क्षेत्र में किया काम 
मोदी ने कहा- "जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा। एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया। दलितों वंचितों का हक हड़प लिया। आज बिहार के लोग जो चाहते हैं वो एनडीए के लिए संकल्पपत्र की तरह है, शपथ पत्र की तरह है। आज बिहार की सड़कों को आधुनिक एयरपोर्ट चाहिए। पटना के लोग मिशन डोलफ़िन से रोजी-रोटी कमाने वाले हैं। पटना मे रिंग रोड की मांग होती थी, रिंग रोड बनी तो दूसरी मांग हुई। मेट्रो के बाद दूसरे शहरों में भी ऐसी मांग हुई। बिहार के शहरों की बुनियादी जरूरतों पर तेजी से काम किया जा रहा है। गंगा में गिरने वाले पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लग रहे हैं। घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है।" 

#3. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार  
मोदी ने कहा- "एक समय था जब पासपोर्ट के लिए पटना आने के सिवा कोई चारा नहीं था। अब बिहार में 33 पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र खुल चुके हैं। मांग बढ़ी है कि और शहरों में भी ऐसे सेंटर खोले जाएंगे। बिहार के लोगों की आकांक्षा की पूर्ति और कोई नहीं कर सकता है। ये सिर्फ और सिर्फ एनडीए ही कर सकता है। एनडीए के द्वारा होना तय है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार के पीछे भी यही प्रेरणा और प्रोत्साहन है। इस अभियान का लक्ष्य बिहार के युवाओं को नए अवसर देने का है। रास्ते दिखाने का है। इसके लिए एनडीए सरकार दिनरात काम कर रही है। शिक्षा से रोजगार तक, किसान से लेकर श्रमिक तक कई अभूतपूर्व सुधार किए गए है। आज साढ़े तीन दशक बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिल चुकी है। वंचित समाज को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। 

#4. शिक्षा-रोजगार में पारदर्शिता 
मोदी ने कहा- "बिहार जैसे राज्यों में इंस्टीट्यूट और क्वालिटी टीचर के लिए भी एक खांका इसमें (शिक्षा नीति) खींचा गया है। पढ़ाई ही नहीं सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एससी-एसटी आरक्षण के लिए 10 साल का समय बढ़ाया गया है। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी सामाजिक न्याय का हक है। इसीलिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। ग्रुप सी और ग्रुप डी की सेवाओं से इंटरव्यू खत्म कर दिया है। ये भ्रष्टाचार का मायाजाल था। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत एक ही कॉमन इंतरेंस एग्जाम की व्यवस्था बहुत बड़ा सुधार है। इससे युवाओं की ऊर्जा, कोचिंग में लगने वाला धन समय और परेशानी सबकुछ कम हो जाएगा। भर्तियों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।" 

#5. गांवों में ऑप्टिकल फाइबर का जाल, सार्वजनिक वाई-फाई 
मोदी ने कहा- "कोरोना के दौर में बिहार समेत देशभर के जिन लोगों ने कर्ज लिया था और किस्त नहीं भर पा रहे थे एनडीए सरकार ने उन्हें बहुत सहूलियतें दी। सरकार ने ब्याज में भी राहत दी। लॉकडाउन के दौरान जब बैंक एटीएम जाना मुश्किल था तब डाक विभाग ने 23 लाख लोगों को घर बौठे लेन-देन की सुविधा दी। आज गरीब से गरीब के पास भी अपना मोबाइल फोन है। इंटरनेट इतना सस्ता है ये भी एनडीए सरकार की ही देन है। ये कभी अमीरों के पास थी। आगे बढ़ना नए आयाम तय करना ही विकास है। बिहार के गांवों के करोड़ों साथियों को गांव में तेज इंटरनेट चाहिए। एक हजार दिनों के भीतर गांव गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का काम भी बिहार से शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ महीनों में लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। सभी गांवों में सार्वजनिक वाईफ़ाई की सुविधा मिलेगी।" 

#6. डिजिटल इंडिया में सस्ता होगा इलाज 
इंटरनेट की सुविधा को लेकर मोदी ने कहा- "इससे गांव में बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई और मरीजों की दवाई के लिए अवसर बढ़ेंगे। डिजिटल इंडिया से सस्ता इलाज देना आसान होगा। टेलीमेडिसिन के माध्यम से घर-घर इलाज पहुंचाना आने वाले दिनों में संभव होगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू किया गया है। गरीबों के साथ माध्यम वर्ग को अस्पताल की कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आयुष्मान भारत, जनऔषधि केंद्र और एम्स के बाद इस योजना का भी बिहार के सामान्य नागरिकों को बहुत लाभ होगा। बिहार को तेजी से लाभ मिले इसलिए नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है।" 

#7. लटकाने, अटकाने और भटकाने वालों से किया होशियार 
मोदी ने कहा- "अगर लटकाने, अटकाने और भटकाने वाले लोगों को जरा भी अवसर मिलेगा तो शायद ये सब असंभव हो जाएगा। बिहार के सामने दो बड़े खतरे हैं। एक खतरा पूरी दुनिया के सामने है- वो है कोरोना का। दूसरा खतरा बिहार को बीमार करने वाली ताकतों से है। अपने परिवार और बिहार को बचाने के लिए बिहार को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए इस बार भी एनडीए को आपका वोट मिलना चाहिए। आप अपने एक वोट से बिहार को बीमार बनाने से बचा सकते हैं। एनडीए यानी बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी, इन चारों दलों के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीताना है।"

#8. बिहार में आईटी हब बनने की संभावना  
मोदी ने कहा- "बिहार में आईटी हब बनने की पूरी संभावना है। पटना में भी आईटी की बड़ी कंपनी ने अपना ऑफिस भी खोल दिया है। नौजवानों के लिए नए मौके भी खुले हैं। बीते सालों में दर्जनभर बीपीओ पटना, मुजफ्फरपुर और गया में खुल चुके हैं। युवाओं को अनेकों रोजगार मिला है। बिहार के लोगों से जानना चाहता हूं- क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना भी देख सकता था। पुरानी चीजों को याद कर एक बार अपने से सवाल पूछिए। जंगलराज के युवराज क्या बिहार को आईटी के क्षेत्र में या आधुनिकाता के किसी भी क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं। इसका जवाब मुझसे ज्यादा बिहार की जनता जानती है। 15 साल तक उन्होंने झेला है।" 

#9. पूरी सरकार आपकी मुट्ठी में 
मोदी ने कहा- "साथियों आज एनडीए सरकार का ज़ोर है कि सरकारी सेवाओं और सरकारी सुविधाओं से कोई क्षेत्र या कोई व्यक्ति छूट न जाए। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है। पटना में शहरी गरीबों को 28 हजार से ज्यादा पक्के घर तकनीकी से ही संभव हुए। सैकड़ों सुविधाएं, हर जानकारी अब आपके फोन पर उपलब्ध है। पूरी सरकार आपकी हथेली में है। बिहार के गांवों में खुले 34 हजार कॉमन सेंटर ये सुविधाएं सामान्य नागरिक को दे रहे हैं। कारोबार के लिए भी ज़्यादातर अनुमति ऑनलाइन कर दी गई हैं।" पीएम ने स्वामित्व योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इसे बिहार में जल्द लागू किया जाएगा। 

#10. एनडीए सरकार के लिए लोगों में दृढ़ निश्चय 
पीएम मोदी ने कहा- "हर बार की भांति इस बार भी आपका स्नेह और जोश पूरे बिहार में संदेश दे रहा है। पूरे देश में संदेश दे रहा है। दूसरी बार बिहार आना हुआ है। मैं जहां भी गया हूं ऐसा ही अद्भुत नजारा, उमंग दृढ़निश्चय बिहार के लोगों में देख रहा हूं। बीते डेढ़ दशकों में नीतीश जी की अगुआई में कुशासन से सुशासन की ओर मजबूती से कदम बढ़ा है। असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर और अपहरण उद्योग से अवसर की ओर लंबा सफर तय किया गया है।" 

- नीतीश कुमार ने समय देने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा बिहार के लिए पीएम जो काम कर रहे हैं उसको भुलाया नहीं जा सकता। केंद्र की वजह से पटना में लोग मेट्रो का फायदा उठाएंगे। बेउर में सीवरेज प्लांट के लिए भी मोदी का शुक्रिया अदा किया। 

- केंद्रीय मंत्री और रविशंकर प्रसाद ने मोदी का स्वागत किया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। रविशंकर ने कहा- "पीएम की प्रतिबद्धता है कि बिहार को आगे लेकर जाएंगे।" 

- नीतीश कुमार ने समय देने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा बिहार के लिए पीएम जो काम कर रहे हैं उसको भुलाया नहीं जा सकता। केंद्र की वजह से पटना में लोग मेट्रो का फायदा उठाएंगे। बेउर में सीवरेज प्लांट के लिए भी मोदी का शुक्रिया अदा किया। 

- केंद्रीय मंत्री और रविशंकर प्रसाद ने मोदी का स्वागत किया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। रविशंकर ने कहा- "पीएम की प्रतिबद्धता है कि बिहार को आगे लेकर जाएंगे।" 

दरभंगा की पहली रैली में पीएम मोदी ने क्या बड़ी बातें कहीं, यहां क्लिक कर जानिए 

मुजफ्फरपुर की पहली रैली में पीएम मोदी ने क्या बड़ी बातें कहीं, यहां क्लिक कर जानिए 

पटना की रैली के लिए इस लिंक पर बने रहें। 

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने बिहार को किया सावधान- कोरोना की महामारी में जंगलराज वाले आ गए तो पड़ेगी दोहरी मार...

विपक्ष पर PM Modi का तंज, 'बार-बार तारीख पूछते थे, बहुत मजबूरी में अब वो भी राममंदिर पर बजा रहे तालि...


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच