बिहार में PM नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां: देवेंद्र फडणवीस ने बताया कब होगी नीतीश संग पहली रैली

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 12 रैलियां करेंगे। इनमें जेडीयू चीफ और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 7:09 AM IST / Updated: Oct 16 2020, 01:29 PM IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) न सिर्फ बीजेपी (BJP) बल्कि एनडीए (NDA) का भी सबसे बड़ा चेहरा हैं। पीएम मोदी इसी महीने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे एनडीए के पक्ष में जनता का समर्थन मांगने आएंगे। 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव के लिए मोदी की 12 रैलियां प्रस्तावित हैं। रैलियों में मुख्यमंत्री और एनडीए के दूसरे दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।  

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पीएम की रैली को लेकर जानकारी साझा की। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 12 रैलियां करेंगे। इनमें जेडीयू चीफ और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। पीएम की पहली रैली 23 अक्‍टूबर को सासाराम में होगी। इसी दिन गया और भागलपुर जिले में भी पीएम की रैलियां होंगी।

तीनों चरण में तीन दौरे 
देवेंद्र फडणवीस ने बताया- "एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे। सबसे पहले मोदी जी 23 अक्टूबर को 3 सभाएं करेंगे। उसके बाद 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को बिहार में तीन-तीन रैलियां करेंगे।" 

चुनाव से पहले दी हैं सौगातें 
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पीएम ने आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया है। चुनाव से पहले ही मोदी ने केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। बिहार में इन परियोजनाओं की मांग लंबे वक्त से थी। इसके अलावा पीएम ने राज्य को केंद्र की ओर से कई सौगातें दी हैं। इनमें मिथिला में घरेलू विमान सेवा, कोसी क्षेत्र में रेलवे ब्रिज समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। इस बार बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टियों के नेता भी पीएम मोदी के नाम और काम का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। 

बीजेपी नेता पर कार्रवाई 
इस बीच राज्य में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। कार्रवाई करते हुए यूपी के बीजेपी नेता की गाड़ी जब्त की है। कार्रवाई मोतिहारी के केसरिया थाना में हुई है। पुलिस ने बिना अनुमति बीजेपी झंडे के साथ चलाए जा रहे वाहन को जब्‍त किया है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इस बार बिहार में प्रशासन काफी मुस्तैद है। 

Share this article
click me!