ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़े जाएंगे बिहार के सभी गांव,PM मोदी ने की शुरूआत, कहा-आज देश के लिए सबसे बड़ा दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानून की आड़ में कुछ गिरोह किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। इसमें बदलाव जरूरी था। हमारी सरकार ने यह कर दिखाया है। अब किसान अपनी शर्तों पर अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। हमने खेती में बदलाव का मार्ग खोला है। हमारी सरकार ने कृषि मंडियों के विकास के लिए भी काम किया है। नए कृषि सुधार से कृषि मंडी समाप्‍त नहीं होंगे। एमएसपी की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलेगी। सरकारी खरीद की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलती रहेगी।

पटना (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने फिर बिहार में 14 हजार 258 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। राज्य के 45 हजार 945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने वाली सेवाओं का उद्घाटन कर राज्‍य में ग्रामीण डिजिटल क्रांति की भी शुरूआत की। इसके अलावा सड़कों और पुलों से जुड़ी बहुप्रतीक्षित नौ परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें तीन महासेतु में एक गांधी सेतु, दूसरा विक्रमशिला सेतु के समानांतर और तीसरा फुलौत का चार लेन का पुल शामिल हैं। जबकि चार सड़कों में आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया व कन्हौली-रामनगर शामिल है। 

कृषि बिल पर यह बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानून की आड़ में कुछ गिरोह किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। इसमें बदलाव जरूरी था। हमारी सरकार ने यह कर दिखाया है। अब किसान अपनी शर्तों पर अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। हमने खेती में बदलाव का मार्ग खोला है। हमारी सरकार ने कृषि मंडियों के विकास के लिए भी काम किया है। नए कृषि सुधार से कृषि मंडी समाप्‍त नहीं होंगे। एमएसपी की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलेगी। सरकारी खरीद की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलती रहेगी।

Latest Videos

आज देश के लिए बड़ा दिन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए अहम है। यह देश के लिए भी बड़ा दिन है। युवा भारत के लिए बड़ा दिन है। आज भारत अपने गांवों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा कदम उठा रहे है। इसकी शुरूआत बिहार से हो रही है।

एक क्लिक पर दुनिया देखेंगे ग्रामीण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज ट्रांजेक्‍शन करने में भारत अग्रणी देशों में शामिल है। इंटरनेट के इसतेमाल के साथ गांबों में तेज रफ्तार इंटरनेट कनेक्टिविटी भी जरूरी है।  21वीं सदी के भारत में मल्‍टी कनेक्टिविटी पर ध्‍यान दिया जा रहा है। अब गांव-गांव तक तेज इंटरनेट पहुंचेगा। ग्रामीण एक क्लिक पर दुनिया देखेंगे। किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास 
2926.42 करोड़ की लागत से गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी चार लेन पुल
1110.23 करोड़ की लागत से  विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4.455 किमी लंबे चार लेन पुल 
1478.40 करोड़ की लागत से फुलौत में 28.93 किमी लंबे चार लेन पुल का पहुंच पथ का निर्माण
2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क
1149.55 करोड़ की लागत से एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी बख्तियारपुर-रजौली खंड का दो पैकेज में चार लेन चौड़ीकरण कार्य
1149.55 करोड़ की लागत से एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड का तीन पैकेज में चार लेन
913.5 करोड़ की लागत से एनएच 131 जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का छह लेन चौड़ीकरण 
855.93 करोड़ की लागत से 60.80 किमी लंबी एनएच 30 के परारिया-मोहनिया सड़क का चार लेन चौड़ीकरण
885.41 करोड़ की लागत से एनएच 30 के 54.53 किमी लंबी आरा-परारिया सड़क का चार लेन चौड़ीकरण होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल