राहुल गांधी ने कहा-झूठे आंकड़ों से पूरा देश है परेशान, तेजस्वी ने पूछा ये सवाल

रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लिखा है 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।
 

पटना (Bihar ) । महागठबंधन की ओर से आज राहुल गांधी की दो चुनावी जनसभा नवादा और भागलपुर में होगी। इसमें नवादा में रैली के मंच पर राहुल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी रहेंगें। दोनों नेताओं ने रैली से पहले ट्टीट कर बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी आज तीन जनसभा करेंगे। उनकी पहली रैली रोहतास के सुआरा मैदान में होगी, दूसरी रैली गया के गांधी मैदान में होगी और तीसरी रैली भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी। 

राहुल ने कहा- बिहार का मौसम गुलाबी, दावा किताबी
रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लिखा है 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।

Latest Videos

तेजस्वी कहा-उम्मीद है इन सवालों का जवाब देंगे प्रधानमंत्री
रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से जेडीयू-बीजेपी सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है? 40 में से 39 एमपी देने वाले बिहार को एनडीए ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?

आज बिहार में हैं पीएम मोदी, करेंगे तीन रैली

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग