
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कांग्रेस के पूर्व राट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खूब सक्रिय हैं। अब उन्होंने ट्टीट कर कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है, जो हर हाल में युवाओं तक रोजगार पहुंचाएगी। किसानों का कर्ज माफ होगा, उनकी फसल की उचित कीमत मिलेगी और बिजली बिल आधा होगा। बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, साथ में इंसाफ भी।
राहुल ने की ये ललकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी वर्ग के लोगों को भरोसा दिलाया है कि महागठबंधन की सरकार सभी वर्ग की तरक्की की बाधाएं दूर करेगी। नई सरकार नया बिहार बनाएगी और राज्य में उद्योग धंधे लगाएगी। राहुल ने कहा है -हो जाओ तैयार, अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोजगार, उद्योग व्यापार लगायेंगे, नया बिहार बनायेंगे।
कल है आखिरी चरण का चुनाव
आखिरी चरण में 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है। इस बार 1204 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इस चरण में 1094 पुरुष व 110 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद नारायण झा, रमेश ऋषिदेव, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, खुर्शीद उफ फिरोज अहमद, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सांसद लवली आनंद, अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री रमई राम सहित अन्य प्रमुख नेताओं मैदान में हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।