
भागलपुर (Bihar ) । भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) को मुंहतोड़ जबाव देने के लिए कार्रवाई की गई थी तो विपक्ष के लोग हिसाब मांग रहे थे। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने पुलवामा हमले (Pulwama attack) को स्वीकार कर लिया है। फिर भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)चुप क्यों हैं। उन्हें देश को जबाव देना चाहिए। अब विपक्षियों को आगे आकर देश को जबाव देना चाहिए की सरकार की कार्रवाई सही थी या गलत।
देश के वीर जवानों पर है गर्व
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान व चीन लगातार हमारे देश पर काबिज हो रहा था। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को धूल चटा दिया। इसका प्रमाण आप सबो के सामने हैं। चीन के साथ हमारे देश के वीर सपूतों ने जो शौर्य का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। देश को अपने वीर जवानों पर गर्व है।
अब ऐसा करनी औकात नहीं
राजनाथ सिंह ने अपने चुनावी रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथ लिया। साथ ही कहा कि अब किसी की औकात नहीं है कि बिहार में तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली कर सके।
बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हवा बह रही है। राज्य में एक बार फिर नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी। क्योंकि, बिहार विकास की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। राज्य की एनडीए सरकार ने अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में बेहतर कार्य किया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की जाल बिछाई गई है। पंचायतों तक उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोले गए है। शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयास हो रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।