तेजस्वी यादव ने कहा- 'BJP वालों के लिए महंगाई पहले डायन थी अब भौजाई है,' RJD ने पूछे 2 तीखे सवाल

तेघड़ा विधानसभा में सीपीआई उम्मीदवार के लिए जनसभा करने आए तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा- "बीजेपी वाला पहले गाना गाता था, महंगाई डायन खाए जात है... अब महंगाई नहीं, भौजाई है।" 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 1:27 PM IST

तेघड़ा/पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) कैम्पेन के लिए पार्टियां एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रही हैं और इसमें उनकी जुबान भी फिसलती नजर आ रही है। महागठबंधन (Mahagathbandhan) के सीएम फेस ने प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर महंगाई को बीजेपी की भौजाई करार दिया है। तेघड़ा विधानसभा में सीपीआई उम्मीदवार के लिए जनसभा करने आए तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा- "बीजेपी वाला पहले गाना गाता था, महंगाई डायन खाए जात है... अब महंगाई नहीं, भौजाई है।" 
 
तेजस्वी ने कहा- "महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्याज के दाम 80 रुपये के पास चले गए हैं। सेंचुरी लगा दिया है। आलू हाफ सेंचुरी लगा दिया है। डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती।" सीएम फेस ने कहा- "पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई यही मुद्दा है न चुनाव का। कि जाति-धर्म पर वोट देंगे। हमारी सरकार बनेगी तो इन मुद्दों पर काम होगा।" तेजस्वी ने तेघड़ा में महागठबंधन की साझी जनसभा का वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। 

जनता के सवालों पर चुप्पी का आरोप 
आरजेडी ने एक ट्वीट में जेडीयू-बीजेपी से बेरोजगारी को लेकर दो सवाल पूछे हैं। आरजेडी ने पूछा- "बिहार में बेरोजगारी दर देश में सर्वाधिक 46.6% क्यों है? देश में पिछले 46 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी इस समय क्यों है?" पार्टी ने कहा- "यह सवाल हर JDU-BJP नेता से बिहार का युवा पूछ रहा है और NDA के नेता जानबूझकर बिहारवासियों के सवालों को अनसुना कर यहां वहां की हांक रहे हैं। 

दिन में 12 से ज्यादा सभाएं कर रहे तेजस्वी 
आरजेडी चीफ लालू यादव के जेल में बंद होने की वजह से महागठबंधन के कैम्पेन का पूरा दारोमदार तेजस्वी यादव के कंधों पर है। तेजस्वी बिहार के अलग-अलग इलाकों में रोजाना 12 से ज्यादा छोटी बड़ी रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वो नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के शासन पर सवाल उठा रहे हैं। वो शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों ओर नीतीश सरकार पर नाकामी और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप